क्रिकेट

BGT में अबतक बुमराह ने लिए जितने विकेट उतने रन भी नहीं बना पाये रोहित शर्मा, बेहद शर्मनाक हैं आंकड़े

रोहित ने इस सीरीज में अबतक दो मैच खेले हैं। इनकी तीन पारियों में उन्होंने 6.33 की शर्मनाक औसत से मात्र 19 रन बनाए हैं। वहीं बुमराह ने तीन मैचों में 10.90 की खतरनाक औसत से 21 विकेट झटके हैं।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 06:10 pm

Siddharth Rai

Rohit Sharma, India vs Australia Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में रोहित अबतक कुछ खास नहीं कर पाये हैं। हाल इतना बुरा है कि इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जितने विकेट लिए हैं, रोहित उतने रन भी नहीं बना पाये हैं।

रोहित ने बनाए 19 रन वहीं बुमराह ने झटके 21 विकेट

रोहित ने इस सीरीज में अबतक दो मैच खेले हैं। इनकी तीन पारियों में उन्होंने 6.33 की शर्मनाक औसत से मात्र 19 रन बनाए हैं। वहीं बुमराह ने तीन मैचों में 10.90 की खतरनाक औसत से 21 विकेट झटके हैं। इस दौरान बुमराह ने दो बार पांच और एक बार चार विकेट का आंकड़ा छुआ है।

रोहित शर्मा का शर्मनाक प्रदर्शन

वैसे तो रोहित सलामी बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन इस सीरीज में केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के तौर पर अच्छी लय में हैं ऐसे में रोहित को नंबर-6 पर खेलना पड़ रहा है। गाबा टेस्ट में रोहित शुरुआत में लय में दिखे और कुछ शानदार शॉट लगाए। लेकिन जल्द ही एडिलेड टेस्ट जैसी ही गलती दोहराते हुए उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया।

रोहित की तकनीकी खामियों पर उठे सवाल

तेज गेंदबाज की एक शॉर्ट पिच गेंद पर कट शॉट खेलने के प्रयास में वह बैकफुट पर कैच थमा बैठे। रोहित के इस तरह आउट होने के बाद क्रिकेट विशेषज्ञ और फैंस ने उनके शॉट चयन और तकनीकी खामियों पर सवाल उठाए हैं। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में उनकी अस्थिरता और जिम्मेदारी निभाने में असफलता पर चर्चा हो रही है।

कप्तान के रूप में भी पूरी तरह फ्लॉप रोहित

कप्तानी में भी रोहित पूरी तरह से फेल हुए हैं। निजी कारणों की वजह से वह इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। जहां बुमराह ने टीम कि कमान संभाली थी और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतर से हराया था। लेकिन इसके बाद रोहित वापस आ गए और भारत को एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं गाबा में बारिश ने उन्हें हार से बचा लिया।

रोहित के लिए संघर्ष भरा रहा यह साल

उल्लेखनीय है कि रोहित एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम से जुड़े। इस टेस्ट में उन्होंने 23 गेंदों पर तीन रन और 26 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने तीसरे टेस्ट में भी मध्यक्रम में ही उतरने का फैसला किया। यहां वे 10 रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित का इस साल प्रदर्शन खराब रहा है और उन्होंने इस साल अब तक 24 पारियों में 26.39 के औसत से 607 रन बनाए हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 91 रन बनाए थे।

#BGT2025 में अब तक

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, रोहित एंड कंपनी की नींद उड़ाने वाला यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम से हो सकता है बाहर

SENA देशों में शुभमन गिल का बुरा हाल, गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से भी खराब है बल्लेबाजी रिकॉर्ड, चौंकने वाले हैं आंकड़े

BGT में अबतक बुमराह ने लिए जितने विकेट उतने रन भी नहीं बना पाये रोहित शर्मा, बेहद शर्मनाक हैं आंकड़े

‘अगर रन नहीं बनाते तो कप्तानी छोड़ दें’, गाबा टेस्ट में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा को लेकर ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर

IND vs AUS: सिर्फ अश्विन ही नहीं ये तीन खिलाड़ी भी भारत वापस जाएंगे, टीम के खराब प्रदर्शन के बीच BCCI ने किया रिलीज

IND vs AUS: बारिश ने भारतीय टीम को बचाया, इन पांच बड़ी गलतियों के बावजूद ड्रॉ हुआ गाबा टेस्ट

IND vs AUS: इस गेंदबाज की फिटनेस पर फिर उठे सवाल, कप्तान रोहित शर्मा ने दिया अपडेट

गूगल ने जसप्रीत बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर किया रिएक्ट, मोहम्मद सिराज के मज़े लेते हुए लिखा कुछ ऐसा

IND vs AUS: पहले टेस्ट के बाद ही संन्यास लेकर देश वापस लौटना चाहते थे रविचंद्रन अश्विन, लेकिन इस वजह से बदला इरादा

R Ashwin ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, विराट कोहली से गले लगकर हुए भावुक

Hindi News / Sports / Cricket News / BGT में अबतक बुमराह ने लिए जितने विकेट उतने रन भी नहीं बना पाये रोहित शर्मा, बेहद शर्मनाक हैं आंकड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.