scriptIND vs AUS: मिचेल स्टार्क की स्विंग के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, मात्र 180 पर ढेर हुई टीम, नीतीश रेड्डी ने बनाए 42 रन | IND vs AUS 2nd test: Mitchell Starc fifer helped australia to bowled out India for 180 in Adelaide test | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: मिचेल स्टार्क की स्विंग के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, मात्र 180 पर ढेर हुई टीम, नीतीश रेड्डी ने बनाए 42 रन

ओवरकास्ट कंडीशन में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पहली पारी 180 रन पर सिमट गई। नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 37 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए।

नई दिल्लीDec 06, 2024 / 02:38 pm

Siddharth Rai

India vs Australia 2nd test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का दूसरा मुक़ाबला आज से खेला जा रहा है। एडिलेड ओवर में खेले जा रहे इस डे -नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों का बुरा हाल किया है। मिचेल स्टार्क की स्विंग के सामने भारतीय टीम ने घुटने टेक दिये और मात्र 180 रन पर ढेर हो गई।
भारत ने इस मैच में अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीकर ओवरकास्ट कंडीशन में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बादल छाए होने की वजह से तेज गेंदबाजों को बहरीन स्विंग मिल। जिसका स्टार्क ने पूरा फायदा उठाया और मात्र 48 रन देकर छह विकेट झटके। उनके टेस्ट करियर का यह 15वां फाइव विकेट हॉल रहा। स्टार्क की पेस के सामने कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया और एक – एक कर पवेलाइन लौट गए।
भारत ने पहले दिन चायकल तक 82 रन पर चार विकेट खो दिये थे। चायकाल के दौरान हल्की बारिश हुई, जिसकी वजह से मैच थोड़ा ज्यादा देर तक रुका रहा। चाय के बाद 87 पर भारत को पांचवां झटका लगा। टीम में वापसी करने वाले रोहित शर्मा तीन रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया।
भारत को 109 के स्कोर पर छठा झटका लगा। ऋषभ पंत को कमिंस ने लाबुशेन के हाथों कैच कराया। वह 35 गेंद में दो चौके की मदद से 21 रन बना सके। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और नीतीश रेड्डी ने मिलकर पारी को संभाला। लेकिन 141 के स्कोर पर अश्विन मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। अश्विन ने 22 गेंद में 22 रन बनाए। इसके तुरंत बाद स्टार्क ने हर्षित राणा को क्लीन बोल्ड किया। हर्षित खाता नहीं खोल सके।
176 के स्कोर पर भारत को नौवां झटका लगा। कमिंस ने जसप्रीत बुमराह को स्लिप में ख्वाजा के हाथों कैच कराया। वह खाता भी नहीं खोल सके। वहीं आखिरी विकेट नीतीश रेड्डी के रूप में गिरा। उन्हें भी स्टार्क ने ट्रेवीस हेड के हाथों कैच आउट कराया। रेड्डी ने 54 गेंद पर 42 रनों की शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क के अलावा स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कमिंस ने दो – दो विकेट लिए।
इससे पहले मैच की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को स्टार्क ने एलबीडबल्यू आउट कर चलता किया। स्टार्क की गेंद लेग स्टंप पर टप्पा खाकर लेट स्विंग हुई और सीधा पैड पर जाकर लगी। स्टार्क ने जोरदार अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, हालांकि जायसवाल ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े राहुल से डीआरएस के लिए बात की। लेकिन राहुल ने उन्हें डीआरएस लेने से माना कर दिया और वे पवेलियन वापस लौट गए।
इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने जिम्मेदारी संभाली। एक वक्त टीम इंडिया ने 69 रन पर सिर्फ एक विकेट गंवाया था। इसके बाद 12 रन बनाने में भारत ने तीन और विकेट गंवा दिए। 19वें ओवर में 69 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। केएल राहुल को मिचेल स्टार्क ने मैकस्वीनी के हाथों कैच कराया। शॉर्ट लेंथ की गेंद को राहुल ने गली में खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह पूरी तरह से उसे कमिट नहीं कर सके और मैकस्वीनी ने बेहतरीन लो कैच लिया। राहुल 64 गेंद में 37 रन बना सके। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 69 रन की साझेदारी की।
इसके बाद भारत को 77 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। विराट कोहली सात रन बनाकर पवेलियन चलते बने। उन्हें मिचेल स्टार्क ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। भारत को 81 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। शुभमन गिल भी पवेलियन चलते बने। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 31 रन बना सके।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: मिचेल स्टार्क की स्विंग के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, मात्र 180 पर ढेर हुई टीम, नीतीश रेड्डी ने बनाए 42 रन

ट्रेंडिंग वीडियो