जसप्रीत बुमराह अब दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज कपिल देव और जहीर खान के क्लब में शामिल हो गए, जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 50 टेस्ट विकेट लिए हैं। बुमराह ने 2024 के अपने 11वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। कपिल देव एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने हुए हैं, जिन्होंने 1983 में 75 टेस्ट विकेट लिए थे, उसके बाद 1979 में 74 विकेट लिए थे। जहीर खान ने 2002 में 51 विकेट लिए थे।
यह भी पढ़ें:
U19 Asia Cup: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रौंदकर फाइनल में बनाई जगह, भारत से खिताबी भिड़ंत वर्ष 2024 में अब तक जसप्रीत बुमराह का गेंद से क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है। क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 2024 में अब तक 19 मैचों में 65 विकेट लेकर वह शीर्ष पर काबिज हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट और 2 बार 4 विकेट का कारनामा किया है।
टेस्ट के अलावा सीमित ओवर क्रिकेट में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने जून में भारत की T20 World Cup जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट हासिल किए थे। टूर्नामेंट के विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे।