टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नागपुर टेस्ट में 110 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट में शतक पूरा करते ही वह बतौर कप्तान क्रिकेट के तीन प्रारूपों में शतक लगाने वाले भारत के पहले और विश्व के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भी बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सके हैं।
विराट-सचिन और धोनी भी नहीं कर पाए ये बड़ा कमाल
बता दें कि अब रोहित शर्मा के अलावा कोई भी भारतीय टीम का कप्तान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सका है। वहीं, विश्व क्रिकेट की बात करें तो अब तक महज तीन बल्लेबाज ही ये कारनामा करने में सफल रहे हैं। बतौर कप्तान टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा अब दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं।
यह भी पढ़े – रोहित शर्मा के तूफानी शतक से टीम इंडिया की स्थित मजबूत, नहीं चला सूर्या का बल्ला
दुनिया के ये दिग्गज ही बना सके महारिकॉर्ड – राेहित शर्मा (भारत) – बाबर आजम (पाकिस्तान) – तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) – फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका) यह भी पढ़े – जडेजा पर बॉल टेंपरिंग का आरोप, मैच रेफरी ने कप्तान रोहित और टीम मैनेजर को किया तलब