भारतीय टीम की 223 रनों की बढ़त के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरुआत भी बेहद खराब रही। आस्ट्रेलिया ने दूसरे ही ओवर में उस्मान ख्वाजा के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। रविचंद्रन अश्विन ने उस्मान ख्वाजा को महज 5 रन के निजी स्कोर पर स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराया। इसके बाद जडेजा ने आस्ट्रेलिया को दूसरा झटका मार्नस लाबुशाने के रूप में दिया। लाबुशाने 28 गेंद पर 17 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। कंगारू टीम को तीसरा बड़ा झटका डेविड वार्नर के आउट होने पर लगा। काफी संभलकर खेल रहे वार्नर 41 गेंदों पर 10 रन बनाकर अश्विन की बॉल पर एलबीडब्ल्यू हुए। अश्विन ने इसके बाद मैट रेनशॉ को महज 2 रन पर पगबाधा आउट किया।
महज 52 रन पर आधी टीम पवेलियन लौटी
अश्विन ने 52 रन के स्कोर पर पीटर हैंड्सकॉम्ब को पगबाधा आउट कर आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। हैंड्सकॉम्ब 6 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट एलेक्स केरी के रूप में गिरा। एलेक्स केरी भी 10 रन बनाकर अश्विन की ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। कंगारू टीम को 7वां झटका कप्तान पैट कमिंस के रूप में लगा। कमिंस को रविंद्र जडेजा ने श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। कमिंस महज एक रन ही बना सके।
91 रन पर ही ऑलआउट हुए कंगारू
ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट 75 रन के स्कोर पर टोड मर्फी के रूप में गिरा। वह महज 2 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठै। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट नाथन लियोन के रूप में गिरा। लियोन महज 8 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। इसके बाद शमी ने ही आखिरी विकेट के रूप में बोलैंड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को 91 रनों पर समेट दिया। इस तरह भारत ने नागपुर टेस्ट पारी 132 रनों से जीत लिया।
भारत की अच्छी शुरुआत
भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत करते हुए अच्छी शुरुआत की, लेकिन 118 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। आर अश्विन 23 रन बनाकर टोड मर्फी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद चेतश्वर पुजारा (7 रन) के रूप में भारत का तीसरा विकेट भी मर्फी ने लिया। पुजारा के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन वह भी 12 रन बनाकर मर्फी का शिकार बने। इसके बाद सूर्या ने 20 गेंदों पर 8 रन बनाकर लियाने का शिकर बने।
रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी
कप्तान रोहित शर्मा एक छोर संभालते हुए शतक पूरा किया। 229/6 के स्कोर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बोल्ड कर सबसे बड़ा झटका दिया। रोहित शर्मा ने 212 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए। इसके बाद भारत का 7वां विकेट विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत के रूप में गिरा। उन्हें डेब्यूटंट टोड मर्फी ने अपना 5वां शिकार बनाया।
जडेजा-पटेल के अर्धशतक
रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 321/7 पर पहुंचाया। तीसरे दिन रविंद्र जडेजा ने 66 और अक्षर पटेल ने 52 रन से पारी की शुरुआत की, लेकिन 328 के स्कोर पर भारत का जडेजा के रूप में 8वां विकेट गिरा। जडेजा 70 रन बनाकर मर्फी की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद मोहम्मद शमी बल्लेबाजी के लिए उतरे और गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 47 गेंदों में 37 रन बनाकर मर्फी का शिकार बने। भारत का अंतिम विकेट 400 के स्कोर पर अक्षर पटेल के रूप में गिरा। अक्षर ने 84 रन की शानदार पारी खेली।
आस्ट्रेलिया की पहली पारी
बता दें कि इससे पहले नागपुर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में कोई खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं बना सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में लाबुशाने ने 123 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली तो स्टीव स्मिथ ने 107 गेंदों पर 37 रन बनाए। वहीं, एलेक्स केरी ने 33 गेंदों पर 36 रन और हैंड्सकॉम्ब ने 84 गेंदों पर 31 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का कोई और बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाए तो आर अश्विन ने तीन विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद शमी और सिराज ने 1-1 विकेट हासिल किया।