scriptIND A vs AUS A: मुकेश कुमार की धारदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया A की हालत खराब, इंडिया A को 120 रन की बढ़त | ind A vs AUS A mukesh kumar-six-fer-sudharsan-padikkals-fifties-power-india-a-to-120-run-lead-over-aus-a | Patrika News
क्रिकेट

IND A vs AUS A: मुकेश कुमार की धारदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया A की हालत खराब, इंडिया A को 120 रन की बढ़त

IND A vs AUS A: सुदर्शन ने 185 गेंदों में 96 रनों की पारी में नौ शानदार चौके लगाए, जबकि पडिक्कल 167 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 80 रन बनाकर नाबाद रहे।

नई दिल्लीNov 01, 2024 / 04:27 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs AUS A
IND A vs AUS A: तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने छह विकेट चटकाए, जबकि बी साई सुदर्शन और देवदत्त पडिकल ने नाबाद अर्धशतक जड़े, जिससे भारत ए ने दूसरे दिन का खेल 120 रन की बढ़त के साथ समाप्त किया और उनका स्कोर 2 विकेट पर 208 रन पहुंच गया। मुकेश के 46 रन पर 6 विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा के तीन विकेटों की बदौलत भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को 195 रन पर आउट कर दिया, हालांकि मेजबान टीम ने 88 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। पहली पारी में 107 रन पर आउट होने वाली भारत ए ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (5) और अभिमन्यु ईश्वरन (12) को सस्ते में खो दिया और 8.5 ओवर में 30/2 रन बना लिए।
साई सुदर्शन और पडिकल की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और दूसरी पारी में तीसरे विकेट के लिए 178 रनों की अटूट साझेदारी करके भारत ए के लिए पारी को संभाल लिया। पिच के सपाट होने से भी दोनों को मदद मिली। सुदर्शन ने 185 गेंदों में 96 रनों की पारी में नौ शानदार चौके लगाए, जबकि पडिक्कल 167 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 80 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले दूसरे दिन 99/4 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नाथन मैकस्वीनी (39) और कूपर कोनोली (37) ने पांचवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े।

मुकेश कुमार ने झटके 6 विकेट

लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रिजर्व खिलाड़ी रहे मुकेश ने बाद वाले और जोश फिलिप को जल्दी-जल्दी आउट करके साझेदारी को तोड़ा, इसके बाद मैकस्वीनी ने नितीश कुमार रेड्डी की गेंद पर गली में कैच लपका। टॉड मर्फी ने 33 रन की शानदार पारी खेलकर इंडिया ए को निराश किया, इससे पहले वे मुकेश के छठे शिकार बने।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND A vs AUS A: मुकेश कुमार की धारदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया A की हालत खराब, इंडिया A को 120 रन की बढ़त

ट्रेंडिंग वीडियो