scriptभारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग, इंग्लैंड को हराकर इस स्थान पर पहुंचा | icc world test championship points table 2023-25 team india standings after ind vs eng 2nd test | Patrika News
क्रिकेट

भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग, इंग्लैंड को हराकर इस स्थान पर पहुंचा

ICC WTC Points Table 2023-2025 Update: विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इस जीत के साथ भारत को WTC 2023-25 की प्‍वाइंट्स टेबल में बड़ा फायदा हुआ है।

Feb 05, 2024 / 04:12 pm

lokesh verma

team_india.jpg
ICC WTC Points Table 2023-2025 Update: इंग्लैंड से हैदराबाद टेस्‍ट हारने के बाद विशाखापट्टनम टेस्‍ट में 106 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ भारत ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 1-1 से हिसाब बराबर कर लिया है। इसके साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। हैदराबाद टेस्‍ट हारने के बाद टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में 5वें स्‍थान पर खिसक गई थी और सिर्फ 43.33 प्रतिशत अंक ही रह गए थे। अब विशाखापट्टनम टेस्‍ट जीतकर भारतीय टीम टॉप-2 में पहुंच गई है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में बेन स्टोक्स की कप्‍तानी वाली इंग्लैंड की टीम को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि उसके प्रतिशत अंकों में जरूर गिरावट दर्ज की गई है। इंग्लिश टीम इस हार के बाद भी 8वें नंबर पर काबिज है, लेकिन अब उसके महज 25 प्रतिशत अंक ही रह गए हैं।

राजकोट में नंबर-1 बनने का मौका

गत विजेता ऑस्ट्रेलिया डब्‍ल्‍यूटीसी तीसरे सीजन में भी टॉप पर काबिज है। ऑस्‍ट्रेलियन टीम के पास 55 प्रतिशत अंक है। वहीं, भारत 52.78 प्रतिशत अंक के साथ अब दूसरे पायदान पर है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्‍ट राजकोट में खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम तीसरे टेस्‍ट को जीतने में सफल हो जाती है तो वह डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ें

भारतीय गेंदबाजों ने निकाली इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ की हवा, दूसरा टेस्‍ट 106 रन से जीता


डब्‍ल्‍यूटीसी पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

नंबरटीम जीत प्रतिशतअंकजीतहार ड्रॉ
1ऑस्ट्रेलिया5566631
2भारत52.7838321
3साउथ अफ्रीका5012110
4न्यूजीलैंड5012110
5बांग्लादेश5012110
6.पाकिस्तान36.6622320
7.वेस्टइंडीज33.3316221
8.इंग्लैंड2521331
9.श्रीलंका20000

यह भी पढ़ें

भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, बने ये 5 बड़े कीर्तिमान

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग, इंग्लैंड को हराकर इस स्थान पर पहुंचा

ट्रेंडिंग वीडियो