बैकअप स्थल के विकल्पों पर काम शुरू
रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने विश्व कप की मेजबानी के लिए बैकअप स्थल के विकल्पों पर काम करना शुरू कर दिया है। भारत और श्रीलंका कम समय में इस टूर्नामेंट की मेजबानी को तैयार हैं। हालांकि श्रीलंका में अक्टूबर में बारिश का मौसम होता है, जबकि भारत में पाकिस्तान टीम के लिए वीजा एक मुद्दा हो सकता है।
आईसीसी ने दिया ये बयान
आईसीसी इस मुद्दे पर पैनी नजर बनाए हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर बताया है कि आईसीसी के पास सभी सदस्य देशों में सुरक्षा निगरानी प्रणाली है। स्थिति पर बेहद करीब से नजर रख रहे हैं, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने में अभी 7 सप्ताह शेष हैं। ऐसे में इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी कि टूर्नामेंट बांग्लादेश नहीं तो कौन से देश में आयोजित किया जाएगा।
बांग्लादेश-ए टीम को रोका
इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अपनी पुरुष-ए क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे पर जाने से 48 घंटों के लिए रोक दिया है। बीसीबी लगातार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में है। ढाका हवाई अड्डे पर पर उड़ानें सोमवार को बंद रहीं, मंगलवार को भी यही स्थिति रहने की उम्मीद है।