scriptICC Test Rankings : रोहित शर्मा की टॉप-10 में वापसी तो यशस्वी ने लगाई लंबी छलांग, जानें कोहली का हाल | icc test ranking rohit sharma back in top 10 yashasvi jaiswal makes maiden appearance after debut hundred know kohlis ranking | Patrika News
क्रिकेट

ICC Test Rankings : रोहित शर्मा की टॉप-10 में वापसी तो यशस्वी ने लगाई लंबी छलांग, जानें कोहली का हाल

ICC Test Rankings : आईसीसी ने बल्‍लेबाजों की टेस्‍ट रैंकिंग जारी की है। जिसमें रोहित शर्मा की टॉप टेन में वापसी हुए है तो यशस्‍वी जायसवाल ने भी डेब्‍यू टेस्‍ट के बाद लंबी छलांग लगाते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वहीं विराट कोहली भी अब 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

Jul 19, 2023 / 03:42 pm

lokesh verma

rohit-sharma-and-yashasvi-jaiswal.jpg

रोहित शर्मा की टॉप-10 में वापसी तो यशस्वी ने लगाई लंबी छलांग, जानें कोहली का हाल।

ICC Test Rankings : वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने जबरदस्‍त प्रदर्शन करते हुए दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज का पहला मुकाबला पारी और 141 से जीता था। इस मैच में यशस्‍वी जायसवाल ने जहां 171 रन की उम्‍दा पारी खेली थी तो वहीं कप्‍तान रोहित शर्मा ने 103 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। वहीं रन मशीन विराट कोहली ने भी 76 रन की पारी खेली थी, लेकिन वह शतक से चूक गए थे। अब भारतीय टीम इस सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्‍ट कल 20 जुलाई से त्रिनिदाद के खिलाफ खेलने उतरेगी। इसी बीच आईसीसी ने खिलाडि़यों की टेस्‍ट रैंकिंग जारी की है। जिसमें रोहित शर्मा की टॉप टेन में वापसी हुए है तो यशस्‍वी जायसवाल ने भी डेब्‍यू टेस्‍ट के बाद लंबी छलांग लगाते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

कप्‍तान रोहित शर्मा 751 अंकों के साथ अब 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, युवा बल्‍लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहली बार आईसीसी रैंकिंग में उपस्थिति दर्ज कराते हुए 73वां स्थान हासिल किया है। रोहित शर्मा टीम इंडिया के एकमात्र टॉप 10 में शामिल खिलाड़ी हैं। उनके बाद ऋषभ पंत हैं, जो 750 अंकों के साथ 11वें नंबर पर हैं।

कोहली 14वें पायदान पर

वहीं, वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले भारत के मध्‍यक्रम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली आईसीसी टेस्‍ट बल्‍लेबाज की रैंकिंग में 14वें पायदान पर हैं। उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ शानदार 76 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें

केएल राहुल ने शुरू किया अभ्‍यास, ईशान किशन और संजू सैमसन को लगा झटका

https://twitter.com/MRFWorldwide?ref_src=twsrc%5Etfw

कीवी टीम के कप्‍तान नंबर वन

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिलहाल नंबर वन बल्‍लेबाज का ताज न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के पास है। केन विलियमसन सर्वाधिक 883 अंकों के साथ पहले स्‍थान पर हैं।

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्‍ट की प्‍लेइंग 11 लेकर दिया बयान, बताया क्‍या होगा बदलाव

Hindi News/ Sports / Cricket News / ICC Test Rankings : रोहित शर्मा की टॉप-10 में वापसी तो यशस्वी ने लगाई लंबी छलांग, जानें कोहली का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो