कप्तान रोहित शर्मा 751 अंकों के साथ अब 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहली बार आईसीसी रैंकिंग में उपस्थिति दर्ज कराते हुए 73वां स्थान हासिल किया है। रोहित शर्मा टीम इंडिया के एकमात्र टॉप 10 में शामिल खिलाड़ी हैं। उनके बाद ऋषभ पंत हैं, जो 750 अंकों के साथ 11वें नंबर पर हैं।
कोहली 14वें पायदान पर
वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले भारत के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज की रैंकिंग में 14वें पायदान पर हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार 76 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली थी।
केएल राहुल ने शुरू किया अभ्यास, ईशान किशन और संजू सैमसन को लगा झटका
कीवी टीम के कप्तान नंबर वन
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिलहाल नंबर वन बल्लेबाज का ताज न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के पास है। केन विलियमसन सर्वाधिक 883 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।