scriptICC Test Batsmen Ranking: बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत का बोलबाला, रोहित शर्मा समेत इन 3 बल्लेबाजों ने टॉप 10 में बनाई जगह | icc test batsmen ranking rohit sharma virat kohli in top 10 with joe root babar azam out of this list | Patrika News
क्रिकेट

ICC Test Batsmen Ranking: बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत का बोलबाला, रोहित शर्मा समेत इन 3 बल्लेबाजों ने टॉप 10 में बनाई जगह

ICC Test Batsmen Ranking: आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं तो जो रूट पहले स्थान पर काबिज हैं।

नई दिल्लीSep 04, 2024 / 05:19 pm

Vivek Kumar Singh

Rohit Sharma Test Ranking
ICC Test Batsmen Ranking: आईसीसी ने अपनी नई टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ अपनी शानदार शतकीय पारियों के दम पर रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त मजबूत की। श्रीलंका के खिलाफ रूट ने लॉर्ड्स में 143 और 103 रन की शतकीय पारियां खेली। इस तरह उन्होंने बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद केन विलियमसन पर 63 अंकों की बढ़त हासिल की। रूट के अब 922 रेटिंग पॉइंट हैं, जो उनके अब तक के सर्वश्रेष्ठ स्कोर 923 पॉइंट से सिर्फ एक कम है, जो उन्होंने जुलाई 2022 में एजबस्टन में भारत के खिलाफ हासिल किया था।
इंग्लैंड के केवल तीन बल्लेबाजों ने रूट से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जिनमें- लेन हटन, जैक हॉब्स और पीटर का नाम शामिल है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के हैरी ब्रुक टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में तीसरे से पांचवें स्थान पर हैं। भारतीय बल्लेबाजो की रैंकिंग में कोई असर नहीं पड़ा। रोहित शर्मा, उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल और करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली की भारतीय तिकड़ी टॉप-10 में शामिल है। रूट के बाद टेस्ट रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी पेसर गस एटकिंसन हैं। उन्होंने लॉर्ड्स में 118 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता – जो उनका पहला प्रथम श्रेणी शतक था। साथ ही उन्होंने गेंद से दूसरी पारी में पांच विकेट लिए।

एटकिंसन ने लगाई 80 पायदान की छलांग

शतक की बदौलत एटकिंसन बल्लेबाजों की रैंकिंग में 80 पायदान की छलांग लगाकर 96वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि गेंदबाजों की सूची में वे 14 पायदान ऊपर चढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वे ऑलराउंडरों की सूची में भी 48 पायदान ऊपर चढ़कर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जिसमें रवींद्र जडेजा सबसे आगे हैं।

Hindi News/ Sports / Cricket News / ICC Test Batsmen Ranking: बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत का बोलबाला, रोहित शर्मा समेत इन 3 बल्लेबाजों ने टॉप 10 में बनाई जगह

ट्रेंडिंग वीडियो