क्रिकेट

Virat Kohli vs Sam Konstas: क्या आखिरी टेस्‍ट नहीं खेल पाएंगे विराट कोहली? लेवल 2 अपराध में मिलती है ये सजा

Virat Kohli vs Sam Konstas: सैम कोंस्टास से कंधा टकराने की घटना भारतीय टीम को भारी पड़ सकती है। अगर विराट कोहली को इस मामले में दोषी पाया जाता है तो उन पर एक टेस्‍ट का प्रतिबंध लग सकता है।

नई दिल्लीDec 26, 2024 / 09:39 am

lokesh verma

Virat Kohli vs Sam Konstas: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में पहले से ही भारतीय टीम दबाव में है। मेलबर्न टेस्‍ट के पहले दिन टीम इंडिया जहां विकेट के लिए तरस रही है तो वहीं अब अब पूर्व कप्तान विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कोंस्टास से कंधे टकराने के लिए जुर्माना या एक टेस्‍ट का प्रतिबंध लगने खतरा मंडरा रहा है। ये घटना MCG में बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन पहले सेशन के दौरान हुई। जब पास सैम कोंस्‍टास के पास से गुजरते हुए जाने-अनजाने में विराट कोहली का कंधा टकरा गया। इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

विराट कोहली बनाम सैम कोंस्टास

विराट कोहली का कंधा टकराने के बाद सैम कोंस्टास से कुछ तीखी नोकझोंक भी हुई, जिसके तुरंत बाद उस्मान ख्वाजा और अंपायर ने बीच-बचाव कराया। हालांकि कोंस्टास को अंततः 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन इस बात पर बहस छिड़ गई है कि विराट ने जो किया वह सही था या गलत? ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने चैनल सेवन पर कहा कि विराट कोहली ने जानबूझकर ऐसा किया इसमें कोई संदेह नहीं है। 

पोंटिंग के बाद गावस्‍कर ने भी दी प्रतिक्रिया

वहीं, दूसरी ओर हॉटस्टार पर सुनील गावस्कर ने कहा कि दूर हट जाने से आप छोटे नहीं हो जाते। यह पूरी तरह से अपरिहार्य है। दोनों इस घटना के बाद नीचे देख रहे थे, लेकिन यह देखना बाकी है कि किस पर अधिक जुर्माना लगता है। जुर्माना या सजा की बात करें तो आईसीसी के नियमों के मुताबिक,खेल के दौरान शारीरिक संपर्क लेवल 2 अपराध में आता है। 
यह भी पढ़ें

बुमराह ने फिर किया उस्मान ख्वाजा का शिकार, ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 154/2

आईसीसी की संभावित समीक्षा 

लेवल 2 अपराध में दोषी पाए जाने के बाद खिलाड़ी पर मैच फीस का 50% से 100% तक जुर्माना या 1 टेस्ट या फिर 2 वनडे के लिए प्रतिबंध लगाया जा सकता है। माना जा रहा है कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट इस घटना पर बारीकी से नज़र रखेंगे और अगर विराट कोहली दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर बैठना पड़ सकता है।

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अर्धशतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने कोंस्‍टास

17 वर्ष 240 वर्ष इयान क्रेग बनाम दक्षिण अफ्रीका मेलबर्न 1953

19 वर्ष 85 वर्ष सैम कोंस्टास बनाम भारत मेलबर्न 2024
19 वर्ष 121 वर्ष नील हार्वे बनाम भारत मेलबर्न 1948

19 वर्ष 150 वर्ष आर्ची जैक्सन बनाम इंग्लैंड एडिलेड 1929

#BGT2025 में अब तक

सैम कोंस्टास का खुलासा, बताया कैसे जसप्रीत बुमराह के अनोखे एक्शन के खिलाफ बनाया अपना गेम प्लान?

Ind Vs Aus BGT 2024-2025: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे मैच के दौरान सोनाक्षी सिन्हा, करिश्मा तन्ना ने टीम इंडिया को चीयर किया

19 साल के छोरे ने मचाया गदर ! बुमराह को जड़े दनादन छक्के ! |Sam Konstas Hit’s Bumrah for a six after 3 Years

एंडी पाइक्रॉफ्ट 100 पुरुष टेस्ट में रेफरी बनने वाले चौथे मैच रेफरी बने

सैम कोंस्टास का पुराना वीडियो हुआ वायरल, जिसे बताया अपना आइडियल उसी से हो गया पंगा

Virat Kohli vs Sam Konstas: क्या आखिरी टेस्‍ट नहीं खेल पाएंगे विराट कोहली? लेवल 2 अपराध में मिलती है ये सजा

विराट कोहली और कोंस्‍टास के बीच बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में तीखी तकरार, बीच-बचाव के लिए आना पड़ा अंपायर को

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगातार तीसरी जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें क्या रहा है इतिहास

AUS vs IND: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इन चार खिलाड़ियों की वजह से टीम इंडिया का बुरा हाल!

बॉक्सिंग डे टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं मिचेल स्टार्क, इतने विकेट लेते ही होगी वॉर्न-मैकग्रा के खास क्लब में एंट्री

Hindi News / Sports / Cricket News / Virat Kohli vs Sam Konstas: क्या आखिरी टेस्‍ट नहीं खेल पाएंगे विराट कोहली? लेवल 2 अपराध में मिलती है ये सजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.