विराट कोहली बनाम सैम कोंस्टास
विराट कोहली का कंधा टकराने के बाद सैम कोंस्टास से कुछ तीखी नोकझोंक भी हुई, जिसके तुरंत बाद उस्मान ख्वाजा और अंपायर ने बीच-बचाव कराया। हालांकि कोंस्टास को अंततः 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन इस बात पर बहस छिड़ गई है कि विराट ने जो किया वह सही था या गलत? ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने चैनल सेवन पर कहा कि विराट कोहली ने जानबूझकर ऐसा किया इसमें कोई संदेह नहीं है।पोंटिंग के बाद गावस्कर ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं, दूसरी ओर हॉटस्टार पर सुनील गावस्कर ने कहा कि दूर हट जाने से आप छोटे नहीं हो जाते। यह पूरी तरह से अपरिहार्य है। दोनों इस घटना के बाद नीचे देख रहे थे, लेकिन यह देखना बाकी है कि किस पर अधिक जुर्माना लगता है। जुर्माना या सजा की बात करें तो आईसीसी के नियमों के मुताबिक,खेल के दौरान शारीरिक संपर्क लेवल 2 अपराध में आता है। यह भी पढ़ें
बुमराह ने फिर किया उस्मान ख्वाजा का शिकार, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 154/2
आईसीसी की संभावित समीक्षा
लेवल 2 अपराध में दोषी पाए जाने के बाद खिलाड़ी पर मैच फीस का 50% से 100% तक जुर्माना या 1 टेस्ट या फिर 2 वनडे के लिए प्रतिबंध लगाया जा सकता है। माना जा रहा है कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट इस घटना पर बारीकी से नज़र रखेंगे और अगर विराट कोहली दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर बैठना पड़ सकता है।टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अर्धशतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने कोंस्टास
17 वर्ष 240 वर्ष इयान क्रेग बनाम दक्षिण अफ्रीका मेलबर्न 1953 19 वर्ष 85 वर्ष सैम कोंस्टास बनाम भारत मेलबर्न 2024 19 वर्ष 121 वर्ष नील हार्वे बनाम भारत मेलबर्न 1948 19 वर्ष 150 वर्ष आर्ची जैक्सन बनाम इंग्लैंड एडिलेड 1929