दरअसल, पहले के नियम के तहत स्टंपिंग के डीआरएस लेने पर थर्ड अंपायर पहले कैच की जांच करते थे और फिर स्टंपिंग की। फिल्डिंग करने वाली टीम इसका फायदा उठाते हुए स्टम्पिंग की मांग करती थीं और अंपायर के रिव्यू लेने पर बल्लेबाज कैच आउट हो जाते थे, लेकिन अब नियम बदल दिया गया है। स्टंपिंग रिव्यू के लिए अब केवल उसी एंगल पर ध्यान दिया जाएगा, इससे फील्डिंग टीम को अतिरिक्त विशेषाधिकार नहीं मिल सकेगा। अब कैच के लिए फील्डिंग करने वाली टीम को अलग से डीआरएस लेना होगा।
अब नहीं मिलेगा मुफ्त का रिव्यू
आईसीसी के नए नियम में बताया गया है कि ये बदलाव स्टंपिंग रिव्यू को सिर्फ स्टंपिंग की जांच तक सीमित रखेगा। इसलिए फील्डिंग टीम को रिव्यू चुने बिना आउट करने वाले अन्य तरीकों यानी कैच आउट के लिए मुफ्त में रिव्यू नहीं मिलेगा।
एलेक्स कैरी आए थे सुर्खियों में
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी कई बार स्टंपिंग रिव्यू के इस्तेमाल से कैच को चेक के लिए करने के चलते सुर्खियों में आए। ऑस्ट्रेलिया टीम के भारत दौरे के दौरान उन्होंने कई बार ऐसा किया था।