scriptICC ने क्रिकेट के नियमों में किया बड़ा बदलाव, फील्डिंग टीम को लगा झटका | icc change rule now no caught behind check in stumping review for fielding team | Patrika News
क्रिकेट

ICC ने क्रिकेट के नियमों में किया बड़ा बदलाव, फील्डिंग टीम को लगा झटका

ICC Change Rule: आईसीसी ने क्रिकेट के नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। अब नए नियमों के तहत स्टंपिंग रिव्यू लेने पर सिर्फ स्टंपिंग की ही जांच की जाएगी। विकेट के पीछे कैच की जांच नहीं होगी।

Jan 04, 2024 / 09:12 am

lokesh verma

icc_logo.jpg
ICC Change Rule: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने क्रिकेट के नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि नई प्‍लेइंग कंडीशन नए साल 2024 में लागू कर दी गई है। इसका मतलब है कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया बनाम पाकिस्‍तान के बीच खेले जा रहे टेस्‍ट मैच नए नियमों के तहत ही खेले जा रहे हैं। आईसीसी के नए नियम के तहत पहले स्टंपिंग की जांच के लिए, डीआरएस स्टंपिंग लिए जाने पर पहले कैच की जांच की जाती रही है और फिर स्‍टंपिंग की। लेकिन, अब नए नियमों के तहत स्टंपिंग रिव्यू लेने पर सिर्फ स्टंपिंग की ही जांच की जाएगी। विकेट के पीछे कैच की जांच नहीं होगी।

दरअसल, पहले के नियम के तहत स्टंपिंग के डीआरएस लेने पर थर्ड अंपायर पहले कैच की जांच करते थे और फिर स्‍टंपिंग की। फिल्डिंग करने वाली टीम इसका फायदा उठाते हुए स्टम्पिंग की मांग करती थीं और अंपायर के रिव्‍यू लेने पर बल्लेबाज कैच आउट हो जाते थे, लेकिन अब नियम बदल दिया गया है। स्टंपिंग रिव्यू के लिए अब केवल उसी एंगल पर ध्यान दिया जाएगा, इससे फील्डिंग टीम को अतिरिक्‍त विशेषाधिकार नहीं मिल सकेगा। अब कैच के लिए फील्डिंग करने वाली टीम को अलग से डीआरएस लेना होगा।

अब नहीं मिलेगा मुफ्त का रिव्‍यू

आईसीसी के नए नियम में बताया गया है कि ये बदलाव स्टंपिंग रिव्यू को सिर्फ स्टंपिंग की जांच तक सीमित रखेगा। इसलिए फील्डिंग टीम को रिव्यू चुने बिना आउट करने वाले अन्य तरीकों यानी कैच आउट के लिए मुफ्त में रिव्यू नहीं मिलेगा।

एलेक्‍स कैरी आए थे सुर्खियों में

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी कई बार स्टंपिंग रिव्यू के इस्तेमाल से कैच को चेक के लिए करने के चलते सुर्खियों में आए। ऑस्ट्रेलिया टीम के भारत दौरे के दौरान उन्‍होंने कई बार ऐसा किया था।

यह भी पढ़ें

केपटाउन में लगी विकेटों की झड़ी, जानें टेस्ट क्रिकेट में पहले दिन कब गिरे थे सबसे ज्‍यादा विकेट

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC ने क्रिकेट के नियमों में किया बड़ा बदलाव, फील्डिंग टीम को लगा झटका

ट्रेंडिंग वीडियो