सीरीज 1-1 से बराबर
हरमनप्रीत ने पहले वनडे में 40 रन बनाए थे। भारत वह मैच 8 विकेट से हार गया था। भारत ने हालांकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (नाबाद 80) और पूनम राउत (नाबाद 62) के बीच दूसरे विकेट लिए हुई 138 रनों की साझेदारी के दम पर दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बढ़त बना ली।
2nd ODI: भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को दी 9 विकेट से करारी मात, झूलन और स्मृति मंधाना चमकी
160 रन से जीती टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीका की टीम मंगलवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मंधाना के 64 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 और राउत के 89 गेंदों पर आठ चौकों के सहारे नाबाद 62 रन के सहारे 28.4 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बनाए और मैच जीत लिया।
जो रूट को मात दे अश्विन ने अपने नाम किया आईसीसी का यह बड़ा अवॉर्ड
100 वनडे मैच खेलने वाली 5वीं खिलाड़ी
भारतीय टीम की धुरंधर बल्लेबाज हरनमप्रीत कौर 100 वनडे मैच खेलने वाली पांचवीं भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। हरमनप्रीत साथ ही 100 वनडे और टी-20 मैच खेलने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। 31 साल की हरमनप्रीत ने अपने करियर में अब तक 39.45 की औसत से 2412 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम तीन शतक और 11 अर्धशतक है।
जो रूट को मात दे अश्विन ने अपने नाम किया आईसीसी का यह बड़ा अवॉर्ड
वनडे में नाबाद 171 उनका सर्वोच्च स्कोर है, जोकि उन्होंने 2017 विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों पर बनाया था। हरमनप्रीत भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान भी है। खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने 26.98 की औसत से 114 मैचों में 2186 रन बनाए हैं।