हरमनप्रीत कौर बतौर कप्तान एक हजार रुपए पूरे करने वाली दूसरी भारतीय महिला कप्तान हैं। उनसे पहले भारतीय महिला टीम के कप्तान के तौर पर मिताली राज ने 55 मैचों में 5319 रन बनाए। वहीं 35 वर्षीय हरमनप्रीत कौर के नाम 26 मैच में 53.26 की औसत से कुल 1012 रन दर्ज हैं, जिसमें 3 शतक और 5 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। हरमनप्रीत ने बतौर कप्तान सितंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 143 रन की पारी भी खेली थी।
चोट के बाद की वापसी
वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ हरमनप्रीत कौर पिछले दो टी-20 मैच नहीं खेल सकी थीं। नवी मुंबई में पहले टी20 मैच में बल्लेबाजी करने के बाद वह मैदान से बाहर चली गईं, जिसके बाद स्मृति मंधाना ने टीम की बागडोर संभाली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने हरमनप्रीत की वापसी के संकेत दिए थे। हरमनप्रीत कौर ने 2009 में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक भारत के लिए 138 महिला वनडे मैच में 37.52 की औसत और 73.81 की स्ट्राइक रेट से 3715 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च नाबाद 171 रन भी शामिल है।