10 टीमों के टूर्नामेंट में आखिरी पायदान पर रही पांड्या की टीम
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली थी, लेकिन उनका ये फैसला फैंस को रास नहीं आया। इस वजह से टूर्नामेंट के दौरान पांड्या को कई बार हूटिंग का सामना करना पड़ा। उनके नेतृत्व में पांच बार की चैंपियन न केवल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही, बल्कि 10 टीमों के टूर्नामेंट के लीग चरण में अंतिम स्थान पर रही। हार्दिक पांड्या ने पोस्ट की फोटो
हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूयॉर्क में टीम इंडिया के पहले ट्रेनिंग सेशन की फोटो पोस्ट की है। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा ‘नेशनल ड्यूटी पर’। इससे साफ होता है कि सभी अटकलों को विराम देते हुए पांड्या न्यूयॉर्क में अपने साथियों के साथ हैं और आगामी मेगा इवेंट के लिए तैयार हैं। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं, जिसमें क्रिकेटर जॉगिंग और प्रशिक्षण करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच
बता दें भारत को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, सह-मेजबान यूएसए, आयरलैंड और कनाडा के साथ एक ग्रुप रखा गया है। टीम इंडिया 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ़ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद 9 जून को पाकिस्तान से भिड़ंत होगी। मुख्य कार्यक्रम से पहले भारतीय टीम 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ़ अभ्यास मैच खेलेगी।