scriptHardik Pandya joins Team India: पत्नी नताशा से तलाक की खबरों के बीच नेशनल ड्यूटी पर पहुंचे पांड्या | hardik pandya joins team india in new york ahead of t20 world cup amidst the rumor of divorce from wife natasha stankovic | Patrika News
क्रिकेट

Hardik Pandya joins Team India: पत्नी नताशा से तलाक की खबरों के बीच नेशनल ड्यूटी पर पहुंचे पांड्या

Hardik Pandya joins Team India: हार्दिक पांड्या पत्‍नी नताश स्‍टेनकोविक से तलाक की अफवाह के बीच नेशनल ड्यूटी पर पहुंच गए हैं। पांड्या T20 World Cup 2024 से पहले न्यूयॉर्क में टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं और साथी खिलाडि़यों के साथ प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।

नई दिल्लीMay 29, 2024 / 11:47 am

lokesh verma

Team India for Sri Lanka Tour
Hardik Pandya joins Team India: भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या को हाल ही में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस कमान संभालते ही उन्‍हें फैंस के गुस्‍से का शिकार होना पड़ा। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के मैचों के दौरान फैंस ने उनके खिलाफ हूटिंग की, जिस कारण उनका और उनकी टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। वहीं, हाल ही में उन्‍हें पत्‍नी नताशा स्‍टेनकोविक से तलाक की खबरों के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा। इन सब मुद्दों के बावजूद पांड्या ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए न्यूयॉर्क में टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं। उन्‍होंने टीम के साथ पहले ट्रेनिंग सेशन की फोटो भी पोस्ट की हैं।

10 टीमों के टूर्नामेंट में आखिरी पायदान पर रही पांड्या की टीम

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली थी, लेकिन उनका ये फैसला फैंस को रास नहीं आया। इस वजह से टूर्नामेंट के दौरान पांड्या को कई बार हूटिंग का सामना करना पड़ा। उनके नेतृत्व में पांच बार की चैंपियन न केवल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही, बल्कि 10 टीमों के टूर्नामेंट के लीग चरण में अंतिम स्थान पर रही।
यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर, हेड कोच और सपोर्ट स्टाफ को करनी पड़ी फील्डिंग, जानें क्यों

हार्दिक पांड्या ने पोस्‍ट की फोटो 

हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए न्यूयॉर्क में टीम इंडिया के पहले ट्रेनिंग सेशन की फोटो पोस्ट की है। उन्होंने फोटो के साथ कैप्‍शन में लिखा ‘नेशनल ड्यूटी पर’। इससे साफ होता है कि सभी अटकलों को विराम देते हुए पांड्या न्यूयॉर्क में अपने साथियों के साथ हैं और आगामी मेगा इवेंट के लिए तैयार हैं। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं, जिसमें क्रिकेटर जॉगिंग और प्रशिक्षण करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

1 जून को बांग्‍लादेश के खिलाफ अभ्‍यास मैच

बता दें भारत को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, सह-मेजबान यूएसए, आयरलैंड और कनाडा के साथ एक ग्रुप रखा गया है। टीम इंडिया 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ़ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद 9 जून को पाकिस्‍तान से भिड़ंत होगी। मुख्य कार्यक्रम से पहले भारतीय टीम 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ़ अभ्यास मैच खेलेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / Hardik Pandya joins Team India: पत्नी नताशा से तलाक की खबरों के बीच नेशनल ड्यूटी पर पहुंचे पांड्या

ट्रेंडिंग वीडियो