दरअसल, वेंकटेश प्रसाद की लाइफ पार्टनर उनसे 9 साल बड़ी जयंती हैं। दोनों की पहली मुलाकात पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने 1994 में करवाई थी। उस दौरान कुंबले टाइटन ब्रांड का बेंगलुरु में प्रमोशन कर रहे थे और जयंती उसकी पीआरओ थीं। पहली ही मुलाकात में दोनों की दोस्ती हो गई। हालांकि दोनों का स्वभाव एक-दूसरे से जुदा था। वेंकटेश एमदम शांत और शर्मीले स्वभाव के थे तो जयंती लोगों से मिलने-जुलने में और बात करने में माहिर थीं।
जयंती ने ही पहले प्रपोज किया था : वेंकटेश
धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातों का दौर आगे बढ़ा और दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन इजहार करने से घबराते थे। वेंकटेश प्रसाद ने इस बात का खुलासा खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया था कि जयंती ने ही पहले प्रपोज किया था। उन्होंने बताया था कि अगर प्रपोज करने जिम्मेदारी उनकी होती तो वह शायद ही कभी ये काम कर पाते।
एमएस धोनी की कैसे हुई टीम इंडिया में एंट्री, BCCI के पूर्व सेलेक्टर का बड़ा खुलासा
शादी के लिए राजी नहीं था वेंकटेश का परिवार
कुछ समय तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। इसके बाद परिवार और समाज इस रिश्ते के लिए राजी नहीं हुआ, क्योंकि जयंती 9 साल बड़ी होने के साथ तलाकशुदा भी थीं। लेकिन, वेंकटेश प्रसाद ने किसी तरह परिवार वालों को मना लिया और 22 अप्रैल 1996 को शादी कर ली। आज दोनों अपनी गृहस्थी में खुश है। उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम पृथ्वी है।