GT Retention For IPL 2025: राशिद खान पर गुजरात टाइटंस ने बरसाए पैसे, गिल को भी किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट
GT Retention For IPL 2025: आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने ऑक्शन से पहले अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें राशिद खान पर सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए हैं।
GT Retention For IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले अपने 5 रिटेन खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। राशिद खान को टाइटंस ने 18 करोड़ में रिटेन किया है तो शुभमन गिल को 16.5 करोड़ रुपए दिए हैं। राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को 4-4 करोड़ में रिटेन किया है तो साई सुदर्शन को 8.5 करोड़ में टाइटंस ने रिटेन किया है।
आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन सूची जमा करने की समयसीमा 31 अक्टूबर को शाम पांच बजे समाप्त हो गई। एक टीम बड़ी नीलामी से पहले अधिकतम छह खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है, जिसमें अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं और दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं। आईपीएल ने खिलाड़ियों को रिटेन करने की जो न्यूनतम राशि निर्धारित की है, वो कुछ इस प्रकार है – पहले खिलाड़ी के लिए 18 करोड़, दूसरे खिलाड़ी के लिए 14 करोड़, तीसरे खिलाड़ी के लिए 11 करोड़, चौथे खिलाड़ी के लिए 18 करोड़ और पांचवें खिलाड़ी के लिए 14 करोड़। हालांकि टीम रिटेन खिलाड़ियों को इन राशि से अधिक या कम देने के लिए स्वतंत्र है।