scriptगौतम गंभीर, सहवाग-पांड्या समेत इन क्रिकेटरों ने शिखर धवन के संन्यास पर दिए खास रिएक्शन | gautam gambhir virender sehwag hardik pandya and bcci reaction on shikhar dhawan retirement | Patrika News
क्रिकेट

गौतम गंभीर, सहवाग-पांड्या समेत इन क्रिकेटरों ने शिखर धवन के संन्यास पर दिए खास रिएक्शन

Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने शनिवार सुबह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, जिसके बाद पूर्व खिलाड़ियों और बीसीसीआई ने उनके शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

नई दिल्लीAug 24, 2024 / 01:10 pm

lokesh verma

shikhar dhawan retirement
Shikhar Dhawan Retirement: भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार सुबह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, जिसके बाद पूर्व खिलाड़ियों और बीसीसीआई ने उनके शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने शानदार क्रिकेट करियर को विराम देने का ऐलान किया, जिसमें उन्होंने 269 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24 शतक (वनडे में 17 और टेस्ट में 7) बनाए। उनका आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच इस साल अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के लिए था।
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्हें बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “आपके लिए शुभकामनाएं ‘शिखी पा’। शानदार करियर के लिए बधाई।” वहीं, बीसीसीआई ने बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को वर्षों से उनके शानदार योगदान के लिए बधाई दी। बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा, “शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। हम उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने एक्स पर लिखा, “शानदार करियर के लिए शिखी को बधाई! मुझे पता है कि आप भविष्य में जो भी करेंगे, उसमें वह खुशी फैलाएंगे!”
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, “बधाई हो शिखी। जब से आपने मोहाली में मेरी जगह ली है, तब से आपने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वर्षों से बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं। आप ऐसे ही मौज-मस्ती करते रहें और जीवन को पूरी तरह से जिएं। हमेशा बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
पंजाब किंग्स ने एक्स पर लिखा, “रन, ट्रॉफी और अनगिनत यादें! रिटायरमेंट की शुभकामनाएं, गब्बर! जीवन की अगली पारी में आपको शानदार प्रदर्शन करते देखने का इंतजार नहीं कर सकता!”
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक्स पर लिखा, “बड़े टूर्नामेंट के लिए एक खिलाड़ी। उसे कभी वह प्रशंसा नहीं मिली जिसका वह हकदार था, लेकिन उसे पता था कि जब तक टीम जीत रही थी, तब तक उसे परवाह नहीं थी कि प्रशंसा किसे मिल रही है। पूरी तरह से टीम मैन। शानदार करियर के लिए बधाई और आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।”

Hindi News / Sports / Cricket News / गौतम गंभीर, सहवाग-पांड्या समेत इन क्रिकेटरों ने शिखर धवन के संन्यास पर दिए खास रिएक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो