दरअसल, ये तो सभी जानते हैं कि संजू सैमसन का टीम इंडिया में अंदर-बाहर होना लगा रहता है। गौतम गंभीर ने संजू के शतक के बाद कहा है कि अब सेलेक्टर्स पर उन्हें टीम में चुनने का दवाब बढ़ेगा। गंभीर ने कहा कि संजू को वनडे में खिलाना चाहिए। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि सब जानते हैं कि संजू कितने टैलेंटेड हैं। आईपीएल में उनकी शानदार पारियों को देखने वाले हर शख्स को ये पता है।
‘अब देखना होगा कि संजू को कितने मौके मिलते हैं’
संजू के शतक को लेकर गंभीर ने कहा कि उनकी इस शतकीय पारी से उनका करियर रिस्टार्ट हो गया है। जब आप शतक लगाते हैं तो सेलेक्टर्स अपसे सिर्फ प्रभावित ही नहीं होते, बल्कि उन पर चयन का दवाब भी होता है। अब देखने वाली बात ये होगी कि टीम इंडिया में संजू को कितने मौके मिलते हैं, क्योंकि अभी अगले वनडे वर्ल्ड कप में समय है।
पद्म पुरस्कार लौटाने का अधिकार किसी को नहीं, सिर्फ राष्ट्रपति कर सकते रद्द, जानें नियम
मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सकते हैं संजू
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने बताया कि भारत के पास हमेशा के मजबूत शीर्ष क्रम रहा है। संजू सैमसन टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। इस पारी के साथ संजू सैमसन ने अपना करियर रिस्टार्ट किया है।