गौतम गंभीर का हेड कोच बनना लगभग तय
केकेआर को आईपीएल खिताब जिताने के बाद गौतम गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। केकेआर के पूर्व कप्तान का आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद भारत के अगले मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह चुना जाना तय माना जा रहा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
हमारा रिश्ता जनता को मसाला देने का नहीं- गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने हाल ही में विराट कोहली से संबंधों को लेकर खुलकर बात की है। गंभीर ने कहा कि हमारे वास्तविक संबंध धारणा से बहुत दूर है। विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता कुछ ऐसा है, जिसे इस देश को जानने की ज़रूरत नहीं है। उन्हें भी खुद को अभिव्यक्त करने और अपनी टीम को जीतने में मदद करने का उतना ही अधिकार है जितना मुझे है। हमारा रिश्ता जनता को मसाला देने का नहीं है। ये बातें गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कही। गंभीर ने कोहली की प्रशंसा करते हुए उनकी छक्के मारने की क्षमता को भी सराहा। लोग मेरे व्यवहार से बहुत निराश हैं- विराट कोहली
बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने भी गंभीर से संबंधों को लेकर एक कार्यक्रम में कहा था कि लोग मेरे व्यवहार से बहुत निराश हैं। मैंने नवीन को गले लगाया और फिर दूसरे दिन गौती भाई आए और मुझे गले लगाया। आपका मसाला खत्म हो गया है, इसलिए आप हूटिंग कर रहे हैं। हम अब बच्चे नहीं हैं।