गंभीर बोले, मौकापरस्त लोगों के प्रति उनका एटीट्यूड रहता है खराब
गौतम गंभीर ने शनिवार को ट्वीट कर शाहिद आफरीदी पर पलटवार किया है। उन्होंले लिखा, ‘जो इंसान अपनी उम्र तक याद नहीं रख सकता, वह मेरा रिकॉर्ड कैसे याद रखेगा। अफरीदी मैं आपको याद दिलाता हूं कि मैंने 2007 टी-20 विश्व कप के फाइनल में 54 गेंदों पर 75 रन बनाए थे और आपने 1 गेंद पर 0 रन बनाए थे। इस मैच की सबसे खास बात यह कि हम मैच जीते थे। हां, झूठे, धोखेबाज और मौकापरस्त लोगों के प्रति मेरा एटीट्यूड खराब रहता है।’
आफरीदी ने लिखा था गंभीर में एटीट्यूड की समस्या
बता दें कि हाल ही में शाहिद अफरीदी की एक किताब आई थी। इसमें उन्होंने गौतम गंभीर पर टिप्पणी करते हुए लिखा था कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर में एटीट्यूड की समस्या थी। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए गौतम गंभीर ने उन पर पलटवार किया है। अफरीदी ने अपनी किताब में लिखा है, ‘गंभीर के साथ एटीट्यूड की समस्या है। उनकी कोई शख्सियत नहीं है। क्रिकेट जैसे महान खेल में उनके पास कोई चरित्र नहीं है। उनके पास कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं हैं, सिर्फ एटीट्यूड है।’