scriptभारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज का खुलासा, बताया क्यों नहीं की शादी | Former Indian women's cricket team captain Mithali Raj reveals why she did not get married | Patrika News
क्रिकेट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज का खुलासा, बताया क्यों नहीं की शादी

Mithali Raj ने बताया कि लड़के ने जोर देकर कहा कि शादी के बाद आपको क्रिकेट तो छोड़ना ही पड़ेगा, क्योंकि बच्चों को तो देखना ही पड़ेगा। उसने एक और अजीब बात पूछी कि अगर मेरी मां को कुछ हो गया तो आप क्रिकेट खेलने जाओगी या मेरी मम्मी को देखोगी?

नई दिल्लीDec 04, 2024 / 08:24 am

lokesh verma

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि आखिर उन्होंने शादी क्यों नहीं की। मंगलवार को अपना 42वां जन्मदिन मनाने वाली मिताली ने कहा कि मैं करीब 20 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक्टिव रही हूं लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब मुझे क्रिकेट छोड़ने को कहा गया था। मिताली ने कहा कि यह सवाल मुझे काफी चुभा था, उसके बाद मेरा शादी से मोहभंग हो गया।

सवालों से हुई असहज

पॉडकास्ट में मिताली ने बताया कि उनकी मौसी ने एक रिश्ता भेजा था और उन्होंने फोन पर लड़के से बात की थी। हालचाल पूछने के बाद लड़के ने सीधे शादी के बाद की जिंदगी पर सवाल शुरू कर दिए। वह पूछने लगा कि बच्चे कितने चाहिए? मैं बैकफुट पर थी, क्योंकि मैंने ऐसी कोई कल्पना ही नहीं की थी। मैं असहज हो गई। तब मैं भारतीय टीम की कप्तान थी। मेरा ध्यान सिर्फ भारत के लिए क्रिकेट खेलने और वर्कआउट कर खुद को फिट रखने पर था।

क्रिकेट खेलने जाओगी या मेरी मम्मी को देखोगी?

मिताली ने बताया कि उस लड़के ने जोर देकर कहा कि शादी के बाद आपको क्रिकेट तो छोड़ना ही पड़ेगा, क्योंकि बच्चों को तो देखना ही पड़ेगा। मैं उनकी बातों को समझने की कोशिश कर ही रही थी कि उसने एक और अजीब बात पूछी कि अगर मेरी मां को कुछ हो गया तो आप क्रिकेट खेलने जाओगी या मेरी मम्मी को देखोगी? उसने बोला कि मुझे पता होना चाहिए कि क्या अहम है। मुझे याद नहीं कि मैंने पलटकर क्या जवाब दिया था, लेकिन उसके बाद मेरा शादी से मोहभंग हो गया था।
यह भी पढ़ें

सर डॉन ब्रैडमैन की 80 साल पुरानी कैप रिकॉर्ड 2.63 करोड़ में बिकी

मिताली राज के रिकॉर्ड

– 12 टेस्ट मैचों में 1 शतक से 699 रन बनाए
– 232 वनडे मैचों में 7805 रन बनाए हैं
– 7 शतक और 64 अर्धशतक लगाए
– 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2364 रन बनाए
– 155 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की
– 89 जीत के साथ सबसे सफल कप्तान
– 150 से अधिक मैचों में कप्तानी करने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर
– 7805 रन सर्वाधिक वनडे क्रिकेट में बनाए हैं मिताली ने
– 2 आईसीसी वनडे महिला विश्व कप फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया
– 24 मैच खेले हैं सर्वाधिक बतौर कप्तान विश्व कप में

41 करोड़ रुपए से ज्यादा है संपत्ति

मिताली का नाम दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटरों में शामिल है। वह दुनिया की तीसरी सबसे अमीर महिला क्रिकेटर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास करीब 41 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। उनकी कमाई अधिकतर क्रिकेट के माध्यम से ही होती थी। इसके अलावा वह एड्स, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया से भी कमाई करती हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज का खुलासा, बताया क्यों नहीं की शादी

ट्रेंडिंग वीडियो