scriptविराट कोहली, रोहित और धोनी की बेटियों पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ एफआईआर दर्ज | fir lodged against objectionable remarks on ms dhoni virat kohli and rohit sharma's daughters | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली, रोहित और धोनी की बेटियों पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा की बेटियों पर ऑनलाइन आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में महिला आयोग के नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कहना है कि जल्द ही जांच के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Jan 16, 2023 / 04:16 pm

lokesh verma

delhi-police.jpg

विराट कोहली, रोहित और धोनी की बेटियों पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ एफआईआर दर्ज।

भारतीय क्रिकेटरों विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा की बेटियों पर ऑनलाइन आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया है। दिल्ली महिला आयोग की ओर से नोटिस भेजे जाने के बाद दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस इकाई ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, जब क्रिकेटर्स के बच्चों को निशाना बनाया गया है। इससे पहले 2021 में विराट कोहली की बेटी को अपमानजनक धमकी दी गई थी।
दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट के माध्यम से अपील की थी। मालीवाल ने लिखा था कि यदि आप एक खिलाड़ी को पसंद नहीं करते तो आप उनकी बेटियों को गाली देंगे? उन्होंने विवादित ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर कर दिल्ली-मुंबई पुलिस से सवाल करते हुए दूसरे ट्वीट में लिखा कि कोहली और धोनी की बच्चियों के साथ रोहित शर्मा की पत्नी और बेटी पर भी अभद्र टिप्पणी कर निशाना बनाया गया है। आखिर ये सब चल क्या रहा है?

सभी दोषी होंगे गिरफ्तार

स्वाति मालीवाल ने अब ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरे नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा की बेटियों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों का संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच के बाद जल्द सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़े – विराट कोहली पर बरस रही इस बाबा की कृपा, हर बार आशीर्वाद लेकर ठोक रहे शतक
https://twitter.com/imVkohli?ref_src=twsrc%5Etfw
महज 9 माह की उम्र में भी विराट की बेटी को मिली थी धमकी

बता दें कि इससे पहले भी भारतीय क्रिकेटर्स के परिवार और बेटियों को निशाना बनाया गया था। ट्विटर के माध्यम से 2021 में विराट-अनुष्का की बेटी वामिका पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए धमकी दी गई थी। उस दौरान वामिका महज 9 महीने की ही थी।

यह भी पढ़े – विराट कोहली आईपीएल से पहले ही तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड, गावस्कर ने की भविष्यवाणी

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली, रोहित और धोनी की बेटियों पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो