ये भी पढ़ें –
IPL में 50 लाख में भी नहीं बिका और अब इंग्लैंड में छुड़ा दिए गेंदबाजों के पसीने Fab 4 में सबसे आगे हैं Joe Root – Saba Karim
गौरतलब है कि BCCI के पूर्व सिलेक्टर रहे सबा करीम ने हाल में ही बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘जो रूट के प्रदर्शन ने उन्हें फैब 4 के सभी बल्लेबाजों में सबसे आगे लाकर खड़ा कर दिया है।’ गौरतलब है कि फैब 4 बैट्समैन में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन शामिल है। इन सभी बल्लेबाजों से बढ़कर सबा ने जो रूट को बताया है। उन्होंने कहा है टेस्ट क्रिकेट में जो रूट के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहें है। उन्होंने यह सब बातें इंडिया न्यूज स्पोर्ट्स (India News Sports) के एक कार्यक्रम में कही।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि ‘वह (जो रूट) बहुत आगे चला गया है। अगर हम इंग्लैंड की बैटिंग देखें तो जो रूट का नाम बार-बार सामने आता है। इससे हमें यह समझ आता है कि उसे दूसरे छोर से सपोर्ट नहीं मिल रहा है। वहीं अगर हम भारत की बात करें तो विराट कोहली को केएल राहुल, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत से सपोर्ट मिलता है। यही स्थिति न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ भी है। वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश समेत पूरे एशिया में जो रूट ने का प्रदर्शन शानदार है। जो रूट ने पिछले 2 साल में इन सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है वह चाहे प्रदर्शन की बात तोटेक्निक की बात हो या टेंपरामेंट की बात हो। जो रूट ने सभी विभागों में अच्छा काम किया है।
ये भी पढ़ें –
इन 3 कप्तानों ने जीते हैं सबसे ज्यादा T20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले, लिस्ट में भारतीय दिग्गज भी शामिल