इस खिलाड़ी की मौत से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। परिवार की निजता का खयाल रखते हुए क्लब ने बेकर की मौत के पीछे का कारण नहीं बताया है। बेकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे मौत से एक दिन पहले खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने साल 2021 में मात्र 17 साल की उम्र में अपना पहला कांट्रैक्ट साइन किया था। उन्होंने 22 फर्स्ट क्लास मैचों में 43 और 25 व्हाइट बॉल मैच में 27 विकेट चटकाए थे।
बेकर की मौत पर वॉरसेस्टरशायर के चीफ एग्जीक्यूटिव एश्ले जाइल्स ने कहा, ‘उसकी मौत से हम सब टूट गए हैं। हमारे लिए वह एक खिलाड़ी से कहीं ज्यादा था। हमारी क्रिकेट फैमिली का वह अहम सदस्य था। हम उसे बहुत ज्यादा मिस करेंगे। हमारी पूरी सहानुभूति जॉस के परिवार और उसके दोस्तों के साथ हैं।’
जॉस बेकर ने अपने छोटे से करियर में 22 फर्स्ट क्लास मैच और 25 व्हाइट बॉल मैच खेले थे। वह इंग्लैंड के लिए अंडर-19 टीम का भी हिस्सा थे। जॉस बेकर ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 43 विकेट लिए थे और 411 रन भी बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 24 विकेट हासिल किए थे। 8 टी20 मैच में वह 3 विकेट चटकाने में भी कामयाब रहे थे।