सूर्या का आउट होना मेरे लिए असाधारण पल
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा है कि भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल की जीत उनकी बेहतरीन यादों में से एक है। बटलर ने कहा कि बेहतरीन यादें। सचमुच स्पेशल दिन। इंग्लैंड शर्ट में मेरे लिए महान है। सूर्यकुमार यादव का आउट होना मेरे लिए असाधारण पल था। हमने अच्छी शुरुआत की, जो अहम थी।
बटलर ने अपनी टीम को चेताया
जॉस बटलर ने ये भी स्वीकार किया कि टीम इंडिया इस बार अलग तरीके से खेल रही है। उन्होंने अपनी ही टीम के खिलाडि़यों को चेतावनी दी कि रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम आमतौर से अधिक अक्रामक हो गई है और उनमें ये बदलाव टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हारने के बाद आया है। जानें क्या हुआ था टी20 वर्ल्ड कप 2022 में?
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को खेला गया था। उस मैच में भारत के ओपनर केएल राहुल जल्दी आउट हो गए और कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं विराट कोहली ने 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत के स्कोर को 168 पर पहुंचाया। इसके बाद जॉस बटलर ने 86 और एलेक्स ने 80 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए 16 ओवरों में ही टार्गेट हासिल कर एकतरफा जीत दर्ज की।