क्रिकेट

PSL में खेलने के लिए अपने ही बोर्ड के खिलाफ गया यह इंग्लिश खिलाड़ी, उठाया चौंकाने वाला कदम

Pakistan Super league 2025: इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट खेलने वाले जेम्स विंस से हैम्पशायर की ओर से मौजूद सत्र में भी नेतृत्व की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन PSL ड्राफ्ट से पहले कराची किंग्स ने उन्हें बरकरार रखा।

नई दिल्लीJan 16, 2025 / 07:23 am

satyabrat tripathi

James Vince

Pakistan Super League 2025: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) में कराची किंग्स की ओर से खेलने के लिए इंग्लैंड के क्रिकेटर जेम्स विंस ने बेहद हैरान करने वाला निर्णय लिया है। दरअसल, इंग्लैंड और हैम्पशायर के दिग्गज खिलाड़ी ने 2025 सत्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला किया है। उनका यह कदम ईसीबी के अपने क्रिकेटरों को T-20 क्रिकेट में खेलने के लिए एनओसी नहीं देने के फैसले के बाद आया है।
इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट खेलने वाले जेम्स विंस से हैम्पशायर के लिए मौजूदा सत्र में भी नेतृत्व की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन PSL ड्राफ्ट से पहले कराची किंग्स ने उन्हें बरकरार रखा। अहम बात यह है कि जेम्स विंस हैम्पशायर क्लब के कप्तान के रूप में लगातार 10 वर्षों के बाद इस पद से हट जाएंगे, हालाकि वह सिर्फ टी-20 ब्लास्ट में हैम्पशायर हॉक्स टीम के कप्तान बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान का बड़ा फैसला, इस पूर्व क्रिकेटर को सौंपी अहम जिम्मेदारी

उन्होंने अपने एक बयान में इस फैसले को लेकर कहा, ”मुझे हैम्पशायर से प्यार है। यह 16 सालों से मेरा क्लब और घर रहा है, इसलिए मैं टी-20 क्रिकेट में हैम्पशायर के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि कॉम्पिटिशन (ब्लास्ट) में हमारी सफलता और भी बढ़ जाएगी।” हैम्पशायर T-20 इतिहास में सबसे सफल घरेलू टीम है, जिसने तीन बार प्रतियोगिता जीती है, जिसमें जेम्स विंस ने मुकाबले खेले हैं।
वहीं, हैम्पशायर के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट गाइल्स व्हाइट ने अपने बयान में कहा, ”जेम्स 20 वर्षों के सर्वश्रेष्ठ समय में क्लब के केंद्र में रहे हैं। उन्होंने टीम के प्रमुख बल्लेबाज और कप्तान के रूप में मैदान पर और बाहर पूर्ण प्रतिबद्धता दिखाई है। हम मानते हैं कि यह घोषणा कई प्रशंसकों के लिए निराशा भरी होगी, लेकिन आशा है कि उन्होंने कई वर्षों में हमारे क्लब को जो दिया है, उसका जश्न मनाने में हर कोई हमारे साथ शामिल होगा। 2025 विटैलिटी ब्लास्ट में हॉक्स का नेतृत्व जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए उनका समर्थन करेगा।”

क्यों लिया फैसला?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग इस बार मार्च-अप्रैल में खेला जाएगा। ऐसे में इसको लेकर इंग्लैंड बोर्ड ने नवंबर 2024 में फैसला किया था कि वह इस सीजन में अप्रैल-मई में होने वाले PSL में खेलने के लिए सभी प्रारूपों के खिलाड़ियों को एनओसी जारी करने से परहेज करेगा, क्योंकि यह लीग काउंटी चैंपियनशिप के शुरुआती राउंड से टकरा रही है। अब विंस के इस फैसले से इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से उनकी नई पॉलिसी के चलते अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

ICC Mens’s ODI Rankings: रोहित, शुभमन और कोहली टॉप-10 में बरकरार, जसप्रीत बुमराह को नुकसान

एक नजर जेम्स विंस के करियर पर

विंस ने 216 प्रथम श्रेणी मैचों में 40 की औसत से 13340 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 58 अर्द्धशतक शामिल हैं। वहीं, इंग्लैंड की ओर से उन्होंने 13 टेस्ट मैच की 22 पारियों में 24.90 की औसत से 548 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्द्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के लिए 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 27.23 की औसत और 128.25 की स्ट्राइक रेट से कुल 463 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्द्धशतक भी हैं। इंग्लैंड के लिए 25 वनडे मैच में 28 की औसत और 87.62 के स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्द्धशतक शामिल हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / PSL में खेलने के लिए अपने ही बोर्ड के खिलाफ गया यह इंग्लिश खिलाड़ी, उठाया चौंकाने वाला कदम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.