scriptENG vs WI 2nd Test: इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में लिखा नया कीर्तिमान, तोड़ डाला 30 साल पुराना रिकॉर्ड | eng vs wi 2nd test ben duckett ollie pope creates record to make fastest team fifty in test cricket | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs WI 2nd Test: इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में लिखा नया कीर्तिमान, तोड़ डाला 30 साल पुराना रिकॉर्ड

England vs West Indies Test 2024: ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बैजबॉल क्रिकेट खेलते हुए एक नया कीर्तिमान लिखा और सबसे तेज फिफ्टी जड़ दिया।

नई दिल्लीJul 18, 2024 / 07:07 pm

Vivek Kumar Singh

eng vs wi 2nd test
ENG vs WI 2nd Test: ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन के पहले सेशन में अंग्रेज बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सिर्फ 26 गेंदों में ही 40 रन पूरे कर लिए। हालांकि इस दौरान उन्होंने एक विकेट गंवा दिया लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 50 रन बनाने के रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

ओली पोप और बेन डकेट ने किया कारनामा

नॉटिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अल्जारी जोसेफ ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और मैच की तीसरी ही गेंद पर जैक क्राउली को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बेन डकेट और ऑली पोप ने धमाका किया और सिर्फ 4.2 ओवर में टीम को 50 तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 1994 में बनाए अपने ही रिकॉर्ड तो तोड़ा। इससे पहले 1994 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ द ओवल में 27 गेंदों में 50 के आंकड़े को छूआ था।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन

26 गेंद: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ट्रेंट ब्रिज (18 जुलाई 2024)
27 गेंद: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, द ओवल (1994)
30 गेंद: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, मैनचेस्टर (2002)
32 गेंद: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, कराची (2004)
33 गेंद: भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई (2008)
33 गेंद: भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन (2023)

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs WI 2nd Test: इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में लिखा नया कीर्तिमान, तोड़ डाला 30 साल पुराना रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो