ओली पोप और बेन डकेट ने किया कारनामा
नॉटिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अल्जारी जोसेफ ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और मैच की तीसरी ही गेंद पर जैक क्राउली को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बेन डकेट और ऑली पोप ने धमाका किया और सिर्फ 4.2 ओवर में टीम को 50 तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 1994 में बनाए अपने ही रिकॉर्ड तो तोड़ा। इससे पहले 1994 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ द ओवल में 27 गेंदों में 50 के आंकड़े को छूआ था।टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन
26 गेंद: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ट्रेंट ब्रिज (18 जुलाई 2024)27 गेंद: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, द ओवल (1994)
30 गेंद: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, मैनचेस्टर (2002)
32 गेंद: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, कराची (2004)
33 गेंद: भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई (2008)
33 गेंद: भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन (2023)