ENG vs SCO के लिए ऐसी होगी पिच
बारबाडोस के ब्रिजटाउन में इंग्लैंड के गेंदबाजों के नाम सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड दर्ज है, तो इसी अंग्रेज टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज ने यहा सबसे बड़ा लक्ष्य भी चेज किया है। हालांकि इस बार उनके सामने स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीम है, जिसके लिए जीतना तो दूर, बटलर एंड कंपनी को टक्कर दे देना ही बहुत बड़ी बात होगी। पहली पारी में यहां 180 का औसतन स्कोर है तो दूसरी पारी में चेज करना आसान नहीं होता। दूसरी पारी में स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है ऐसे में टॉस की भूमिका ज्यादा अहम नहीं होने वाली है। हालांकि सबकी नजर जोफ्रा आर्चर पर रहने वाली है जो वापसी के बाद पूरानी लय हासिल करने के लिए बेताब हैं और स्कॉटलैंड जैसी टीम के खिलाफ उतर कर लय हासिल करने से अच्छा उनके पास नहीं हो सकता था। वर्ल्ड कप 2022 के बाद से 14 में से 8 मैच हारने वाली इंग्लैंड की टीम इस प्रदर्शन को भुलाकर शानदार आगाज करना चाहेगी।
T20 World Cup के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जॉनी बेयरस्टो, विल जैक्स, मोइन अली, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, फिलिप साल्ट, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली और टॉम हार्टले।
T20 World Cup के लिए स्कॉटलैंड की टीम
मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल जोन्स, जॉर्ज मुन्से, ओली हेयर्स, रिची बेरिंगटन (कप्तान), माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, जैक जार्विस, चार्ली टियर, क्रिस ग्रीव्स, सफ्यान शरीफ, मार्क वाट, ब्रैड व्हील, ब्रैडली करी और क्रिस्टोफर सोल।