scriptENG vs SCO: बारबाडोस में बरसेंगे बटलर के धुरंधर या स्कॉटलैंड करेगी करिश्मा? इस मैदान पर पिट चुके हैं इंग्लैंड के गेंदबाज | eng vs sco pitch report for t20 world cup 2024 Bridgetown Barbados pitch report jos buttler jofra archer | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs SCO: बारबाडोस में बरसेंगे बटलर के धुरंधर या स्कॉटलैंड करेगी करिश्मा? इस मैदान पर पिट चुके हैं इंग्लैंड के गेंदबाज

T20 WC 2024, ENG vs SCO Pitch Analysis: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के छठे मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का सामना स्कॉटलैंड से होगा। मैच से पहले जानें कैसी है बारबाजोस की पिच।

नई दिल्लीJun 03, 2024 / 08:54 pm

Vivek Kumar Singh

ENG vs SCO Pitch Report
ENG vs SCO Pitch Report, T20 World Cup 2024 Match 6th: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है और 4 जून को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा, जहां डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने उनके पड़ोसी स्कॉटलैंड होगी। यह मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में बने केनिंगटन ओवल (Kensington Oval, Bridgetown, Barbados) में खेला जाएगा। भारतीय फैंस इस मैच (ENG vs SCO Live Streaming) को 4 जून को रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं।

ENG vs SCO के लिए ऐसी होगी पिच

बारबाडोस के ब्रिजटाउन में इंग्लैंड के गेंदबाजों के नाम सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड दर्ज है, तो इसी अंग्रेज टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज ने यहा सबसे बड़ा लक्ष्य भी चेज किया है। हालांकि इस बार उनके सामने स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीम है, जिसके लिए जीतना तो दूर, बटलर एंड कंपनी को टक्कर दे देना ही बहुत बड़ी बात होगी। पहली पारी में यहां 180 का औसतन स्कोर है तो दूसरी पारी में चेज करना आसान नहीं होता।
दूसरी पारी में स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है ऐसे में टॉस की भूमिका ज्यादा अहम नहीं होने वाली है। हालांकि सबकी नजर जोफ्रा आर्चर पर रहने वाली है जो वापसी के बाद पूरानी लय हासिल करने के लिए बेताब हैं और स्कॉटलैंड जैसी टीम के खिलाफ उतर कर लय हासिल करने से अच्छा उनके पास नहीं हो सकता था। वर्ल्ड कप 2022 के बाद से 14 में से 8 मैच हारने वाली इंग्लैंड की टीम इस प्रदर्शन को भुलाकर शानदार आगाज करना चाहेगी।

T20 World Cup के लिए इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जॉनी बेयरस्टो, विल जैक्स, मोइन अली, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, फिलिप साल्ट, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली और टॉम हार्टले।

T20 World Cup के लिए स्कॉटलैंड की टीम

मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल जोन्स, जॉर्ज मुन्से, ओली हेयर्स, रिची बेरिंगटन (कप्तान), माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, जैक जार्विस, चार्ली टियर, क्रिस ग्रीव्स, सफ्यान शरीफ, मार्क वाट, ब्रैड व्हील, ब्रैडली करी और क्रिस्टोफर सोल।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs SCO: बारबाडोस में बरसेंगे बटलर के धुरंधर या स्कॉटलैंड करेगी करिश्मा? इस मैदान पर पिट चुके हैं इंग्लैंड के गेंदबाज

ट्रेंडिंग वीडियो