नेपाल के कप्तान संदीप जोरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एलेक्स डेविस मैच की पहली गेंद पर ही आउट हो गई। इसके बाद रवि बोपारा और समीत पटेल ने 60 रन की साझेदारी की। बोपारा 49 रन बनाकर आउट हुए तो समीत पटेल ने 39 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 10 छक्के और 4 चौके लगाए। इसके बाद आखिरी के 3 बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 5.5 ओवर में ही 97 रन पर ढेर हो गई।
इंग्लैंड हुई टूर्नामेंट से बाहर
98 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाजों ने ही मैच को लगभग खत्म कर दिया। लोकेश बाम 11 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे तो संदीप जोरा ने 12 गेंदों में छह छक्के और 3 चौकों की मदद से 50 रन बनाए और रिटायर्ड हुए। इसके बाद लोकेश बाम के साथ मिलकर राशिद खान ने 5 गेंदों में 21 रन बनाकर नेपाल को 5वें ओवर में ही शानदार जीत दिला दी। नेपाल और ऑस्ट्रेलिया इस ग्रुप से अगले दौर में पहुंच चुकी हैं तो इंग्लैंड बाहर हो गई है।