scriptDuleep Trophy 2024: श्रेयस-पडिकल हुए फ्लॉप, 10 बल्लेबाज नहीं पार कर सके 13 का आंकड़ा, अक्षर पटेल ने बचाई टीम की लाज | duleep trophy 2024 shreyas iyer flop axar patel played outstanding innings against Team c ruturaj gaikwad harshit rana | Patrika News
क्रिकेट

Duleep Trophy 2024: श्रेयस-पडिकल हुए फ्लॉप, 10 बल्लेबाज नहीं पार कर सके 13 का आंकड़ा, अक्षर पटेल ने बचाई टीम की लाज

Team C vs Team D, Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे मुकाबले में टीम C के सामने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम D सिर्फ 164 रन पर ढेर हो गई।

नई दिल्लीSep 05, 2024 / 03:41 pm

Vivek Kumar Singh

Axar Patel
Team C vs Team D, Duleep Trophy 2024: गुरुवार से शुरू हुए दलीप ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में खेला जा रहा है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम D सिर्फ 164 रन पर ढेर हो गई है। टीम की शुरुआत खराब रही और लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। हालांकि अक्षर पटेल ने एक छोर से बेहतरीय पारी खेली और टीम की लाज बचाई। उनकी 86 रन की जुझारू पारी की बदौलत पूरी टीम 164 रन बनाने में सफल रही। इस दौरान बचे हुए टीम के 10 बल्लेबाज 13 का आकंड़ा भी पार नहीं कर सके। श्रीकर भरत, सरांश जैन और अर्शदीप सिंह ने 13-13 रनों की पारी खेली। विजयकुमार व्याशक ने 3 विकेट हासिल किए तो अंशुल कंबोज और हिमांशू चौहान ने 2-2 सफलता हासिल की।

अक्षर पटेल ने अकेले संभाला मोर्चा

टीम C के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मॉनसून सीजन की वजह से यह फैसला सही साबित हुआ और पहले ही ओवर में अथर्व ताइडे 4 रन बनाकर आउट हो गए। 23 के टीम के स्कोर पर कप्तान श्रेयस अय्यर भी 9 रन बनाकर आउट हो गए। देखते ही देखते 48 रन पर 5 विकेट और 76 रन पर 8 विकेट हो गए। इसके बाद अक्षर पटेल ने अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर 84 रन की पारी खेली और टीम को 160 तक पहुंचाया। अर्शदीप सिंह 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अक्षर पटेल 164 के स्कोर पर आउट हो गए और पूरी टीम ढेर हो गई।
अंशुल कम्बोज ने 12 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट हासिल किए तो विजयकुमार व्याशक को तीन सफलता मिला। व्याशक 12 ओवर में सिर्फ 19 रन खर्च किए। हिमांशू चौहान ने भी 2 सफलता हासिल किए। इसके अलावा मानव सुथर और ऋतिक शौकीन को भी 1-1 सफलता मिली।

Hindi News / Sports / Cricket News / Duleep Trophy 2024: श्रेयस-पडिकल हुए फ्लॉप, 10 बल्लेबाज नहीं पार कर सके 13 का आंकड़ा, अक्षर पटेल ने बचाई टीम की लाज

ट्रेंडिंग वीडियो