scriptDuleep Trophy 2024: गायकवाड़, सुदर्शन, पाटीदार सभी फ्लॉप, बाबा इंद्रजीत ने ठोके 72 रन, फिर भी मात्र 168 पर ढेर हुई इंडिया सी | Patrika News
क्रिकेट

Duleep Trophy 2024: गायकवाड़, सुदर्शन, पाटीदार सभी फ्लॉप, बाबा इंद्रजीत ने ठोके 72 रन, फिर भी मात्र 168 पर ढेर हुई इंडिया सी

बाबा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया और 149 गेंद पर 72 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके लगाए। उनका साथ पोरेल ने दिया और 61 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली।

नई दिल्लीSep 06, 2024 / 12:48 pm

Siddharth Rai

India C vs India D, Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दौरा का दूसरा मुक़ाबला इंडिया सी और इंडिया डी के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी द्वारा बनाए गए मात्र 164 रन के जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ की इंडिया सी भी मात्र 168 रन पर ढेर हो गई है। इंडिया सी के सभी स्टार बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। अकेले बाबा इंद्रजीत ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को संभाला और पहली पारी में चार रन की बढ़त दिलाने में सफल रहे।
दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया सी की बल्लेबाजी भी खराब रही। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ महज 5 रन बनाकर आउट हो गए और दूसरे सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन भी सिर्फ 7 ही रन बना सके। आर्यन जुयाल 12 और रजत पाटीदार 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बाबा इंद्रजीत और अभिषेक पोरेल ने पारी को संभाल लिया।
बाबा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया और 149 गेंद पर 72 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके लगाए। उनका साथ पोरेल ने दिया और 61 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली। इंडिया डी के लिए हर्षित राणा ने चार, अक्षर पटेल और सारांश सिंह ने दो – दो, अदित्या ठाकरे और अर्शदीप सिंह ने एक – एक विकेट लिए।
इससे पहले इंडिया सी ने पहले दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए इंडिया डी को 164 रनों के मामूली स्कोर पर समेट दिया। इंडिया डी की ओर से अक्षर पटेल ने (86) रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इंडिया सी के गेंदबाजों ने इंडिया डी के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। अंशुल कंबोज ने चार रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे को वापस पैवेलियन भेज दिया। तायडे ने चार रन बनाए थे।
इसके बाद 23 रनों के स्कोर पर इंडिया सी तीन विकेट और गिर गए। केवल अक्षर पटेल ही संघर्ष कर पाए और उन्होंने अपनी 86 रनों की जुझारू पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पांच बल्लेबाज तो दहाई संख्या तक नहीं पहुंच पाए।
इंडिया सी की ओर से विजयकुमार वैशाख ने घातक गेंदबाजी करते हुए 12 ओवर में मात्र 19 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि अंशुल कंबोज एवं हिमांशु चौहान को दो-दो विकेट मिले तथा मानव सुथर तथा रितिक शौकीन ने एक-एक विकेट लिया।
इंडिया सी ने इंडिया डी के 164 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 91 रन बना लिए है। दिन का खेल समाप्त होने के समय बाबा इन्द्रजीत 15 रन और अभिषेक पोरेल 32 रनों पर नाबाद रहे। इंडिया डी की ओर से हर्षित राणा और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिये।

Hindi News / Sports / Cricket News / Duleep Trophy 2024: गायकवाड़, सुदर्शन, पाटीदार सभी फ्लॉप, बाबा इंद्रजीत ने ठोके 72 रन, फिर भी मात्र 168 पर ढेर हुई इंडिया सी

ट्रेंडिंग वीडियो