बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के मुख्य तेज गेंदबाज नॉर्टजे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में सिर्फ 5 ओवर ही फेंक सके थे। क्योंकि वह पीठ की चोट से जूझ रहे थे। नॉर्टजे अभी तक दक्षिण अफ़्रीका के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। उन्होंने अभी तक कुल 22 वनडे में 27.27 की औसत से 36 विकेट अपने नाम किए हैं।
ये हो सकते हैं रिप्लेसमेंट
वहीं, सिसंडा मगाला की बात करें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अभी तक कुल 8 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 25.4 की शानदार औसत के साथ 14 विकेट हासिल किए हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि इनका रिप्लेसमेंट कौन होगा? फिलहाल अनुभवी ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवायो, लिज़ाद विलियम्स और वेन पार्नेल के नाम आगे चल रहे हैं।
कोहली क्या तोड़ सकेंगे सचिन का ये नायाब रेकॉर्ड, क्रिकेट दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी
वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी और रासी वान डेर डुसेन।