scriptICC Women Ranking: वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचीं दीप्ति शर्मा | Deepti Sharma climbs to career-high second spot in Women's ODI bowlers rankings | Patrika News
क्रिकेट

ICC Women Ranking: वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचीं दीप्ति शर्मा

टी20 रैंकिंग में भी दीप्ति तीसरे स्थान पर हैं और वह सिर्फ सोफी एक्लेस्टोन और सादिया इकबाल से ही पीछे हैं। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने दूसरे मैच में 79 रन की पारी के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 8वां स्थान हासिल कर लिया है।

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 05:27 pm

satyabrat tripathi

ICC Women’s Cricket Rankings: भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा मंगलवार को आईसीसी की नई महिला वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गईं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में पहले दो वनडे में शानदार प्रदर्शन के बाद वह इस मुकाम पर पहुंची हैं। दीप्ति ने केट क्रॉस और मेगन शट को पछाड़ते हुए अपने करियर की अब तक के सबसे बेहतर 687 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। वह अब सिर्फ सोफी एक्लेस्टोन से 83 अंक पीछे हैं। इस समय जारी वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में दीप्ति ने 3.42 की इकॉनमी से विकेट चटकाए हैं।
टी20 रैंकिंग में भी दीप्ति तीसरे स्थान पर हैं और वह सिर्फ सोफी एक्लेस्टोन और सादिया इकबाल से ही पीछे हैं। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने दूसरे मैच में 79 रन की पारी के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 8वां स्थान हासिल कर लिया है। पहले मैच में 41 रन और 35 रन देकर एक विकेट लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली दीप्ति भी ऑलराउंडरों की सूची में एक स्थान आगे बढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।
पढ़े: आईपीएल इतिहास के ये हैं सबसे महंगे खिलाड़ी

इसी तरह दूसरे मैच में 27 रन देकर तीन विकेट लेने वाली डिवाइन भी ऑलराउंडरों की रैंकिंग में नौवें से सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में भी डिवाइन 9 स्थान आगे बढ़कर 30वें स्थान पर पहुंच गई हैं। न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर, जो बाएं पैर की चोट के कारण सीरीज के शुरुआती मैच के बाद बाहर हो गई थीं। पहले मैच में नाबाद 25 रन और 42 रन पर चार विकेट के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में क्रमश: 11वें और 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही बाबर आजम के बदले दिन, फैंस का उमड़ा प्यार

सीरीज में प्रदर्शन के लिए बल्लेबाजी रैंकिंग में आगे बढ़ने वाले अन्य खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (दो पायदान ऊपर 15वें स्थान पर), मैडी ग्रीन (सात पायदान ऊपर 18वें स्थान पर) और ब्रुक हैलीडे (तीन पायदान ऊपर 36वें स्थान पर) शामिल हैं। जबकि घरेलू टीम से जेमिमा रोड्रिग्स (तीन पायदान ऊपर 30वें स्थान पर) और शेफाली वर्मा (दो पायदान ऊपर 54वें स्थान पर) आगे बढ़ी हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में ली तुहुहू तीन पायदान ऊपर 12वें स्थान पर पहुंच गई हैं। आईसीसी महिला चैंपियनशिप में भारत के 14 मैचों में 23 अंक और न्यूजीलैंड के 20 मैचों में 20 अंक हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया (18 मैचों में 28) और इंग्लैंड (21 मैचों में 28) शीर्ष पर हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC Women Ranking: वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचीं दीप्ति शर्मा

ट्रेंडिंग वीडियो