क्रिकेट

IPL 2025 के मेगा ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे डेविड वॉर्नर अब PSL में आजमाएंगे हाथ

David Warner in PSL: IPL 2025 से नजरअंदाज किए गए डेविड वॉर्नर अब पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL में खेलते हुए नजर आएंगे। उनको ड्राफ्ट में शामिल किया गया है। पीएसएल भी इस बार आईपीएल के समय पर होना है।

नई दिल्लीJan 01, 2025 / 08:50 am

lokesh verma

David Warner in PSL: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्‍शन में ऑस्ट्रेलियाई स्‍टार क्रिकेटर डेविड वार्नर को खरीदने में किसी ने दिलचस्‍पी नहीं दिखाई थी। आईपीएल ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहने वाले इस स्‍टार ओपनर ने अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सीजन 10 के ड्राफ्ट के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया है। पीएसएल ने अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर बेहद खुशी जताते हुए इसकी घोषणा की है। ऐसे में वे अब वॉर्नर पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते नजर आने वाले हैं। बता दें कि पीएसएल का आगामी सीजन 10 ग्वादर, बलूचिस्तान में आयोजित किया जाएगा, जिसका ड्राफ्ट 11 जनवरी को निर्धारित है। ये मेगा इवेंट 8 अप्रैल से 19 मई 2025 तक खेलेगा।

पीएसएल ने एक्‍स पोस्‍ट कर जताई खुशी

आस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज के पाकिस्‍तान में खेलने के फैसले को लेकर पाकिस्‍तान सुपर लीग फूला नहीं समा रहा है। पीएसएल ने अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट में लिखा, ‘2024 का शानदार अंत। ऑस्ट्रेलियाई पावरहाउस डेविड वार्नर ने PSL ड्रॉफ्ट के लिए पंजीकरण कराया है! 8 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्‍तानी स्‍टार खिलाडि़यों के साथ इस बार वॉर्नर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी जैसे विदेशी स्‍टार खिलाड़ी भी नजर आने वाले हैं। 

आईपीएल में नहीं खरीदे जाने का मलाल

बता दें कि डेविड वॉर्नर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से पहले ही संन्‍यास ले चुके हैं। अब पाकिस्‍तान सुपर लीग ड्राफ्ट में शामिल होने का निर्णय उनके करियर में एक अप्रत्याशित मोड़ के बाद आया है। उन्‍हें पूरी उम्‍मीद थी कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मेगा ऑक्‍शन में कोई न कोई टीम जरूर खरीदेगी, लेकिन इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज को आश्चर्यजनक रूप से किसी ने खरीदने में दिलचस्‍पी नहीं दिखाई।
यह भी पढ़ें

शार्दुल ठाकुर ने उधेड़ी गेंदबाजों की बखिया, सिर्फ 28 गेंदों पर खेली 73* रनों की तूफानी पारी

वर्ल्‍ड कप के बाद टी20 से लिया था संन्‍यास

डेविड वार्नर ने आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप में ऑस्ट्रेलिया के सुपर आठ से बाहर होने के बाद ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। टी20 वर्ल्‍ड के सात मैचों में उन्‍होंने 178 रन बनाए, जिसमें दो अर्द्धशतक भी शामिल थे। भारत के खिलाफ़ उनके अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच ने उनके शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर का समापन किया, जिसमें उन्‍होंने शानदार स्ट्रोक प्ले और काफी आक्रामकता के साथ बल्‍लेबाजी की थी। 

अंतरराष्‍ट्रीय करियर

डेविड वॉर्नर का अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है। टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर ने 112 मैचों में 44.59 की औसत से 8,786 रन बनाए, जिसमें 26 शतक और 335 का करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है। वनडे में उन्होंने 161 मैचों में 45.30 की औसत से 6,932 रन बनाए, जिसमें 22 शतक शामिल हैं। वॉर्नर ने टी20 इंटरनेशनल के 110 मैचों में 142.47 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 3,277 रन बनाए, जिससे वे इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। 

डेविड वॉर्नर का आईपीएल करियर

डेविड वॉर्नर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्‍होंने इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 184 मैचों में 40.52 की औसत से कुल 4697 रन बनाए। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्‍ट स्‍कोर 126 रन रहा। इस दौरान उनके बल्‍ले से चार शतक और 62 अर्धशतक भी आए। उन्होंने दो आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप, एक टी20 विश्व कप और एक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप समेत ऑस्ट्रेलिया की जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

#IPLAuction2025 में अब तक

IPL 2025 के मेगा ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे डेविड वॉर्नर अब PSL में आजमाएंगे हाथ

ईएसआईसी डिस्पेंसरी भवन खुद आईसीयू में, सांस बचाने उड़ा दिए हैं झिल्ली

कानपुर और कानपुर देहात में भारी बारिश का अलर्ट, साल 2025 का पहला पश्चिमी विक्षोभ 1 जनवरी को

Omg.. भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष के लिए 62 ने की दावेदारी

आखिर 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर राजस्थान रॉयल्स ने क्यों खर्च किए 1.10 करोड़, संजू सैमसन ने खोला राज

चंद सालों में हांफने लगा जिला अस्पताल का तीन मंजिला एमसीएच भवन

IPL 2025: मुंबई इंडियंस को मिला नया कोच, जेम्स पैमेंट को यह दिग्गज करेगा रिप्लेस

टेस्ट नहीं टी20 में वापसी के दाव ठोक रहे अजिंक्य रहाणे, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मचाया कोहराम, उनके सामने सूर्या, रिंकू और पांड्या सब फेल

SMAT 2024: लगातार दूसरी बार शतक से चूके अजिंक्य रहाणे, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 187 के स्ट्राइक रेट से बनाए इतने रन

IPL मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे विदेशी खिलाड़ियों फिर मिलेगा मौका, ऐसे पाकिस्तान लगाएगा मरहम

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 के मेगा ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे डेविड वॉर्नर अब PSL में आजमाएंगे हाथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.