शाहिद अफरीदी दे रहे थे सचिन तेंदुलकर को गाली… वीरेंद्र सहवाग ने शेयर किया वर्ल्ड कप 2003 का किस्सा
क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान मैच कई बातों के लिए सुर्खियों में रहता है। मैच के दौरान कई बार कहा सुनी हो जाती है और कई बार तो खिलाड़ी गाली गलौज पर भी उतर आते हैं। एक ऐसा ही वाक्या पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर और शाहिद अफरीदी को लेकर बताया है
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जिस तरीके के तीखे और तेजतर्रार शार्ट के लिए जाने जाते थे उसी प्रकार वह अपने बयानों को लेकर भी जाने जाते हैं। अपनी जिंदगी को शीशे की तरह साफ रखने वाले वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को लेकर एक ऐसी घटना का जिक्र किया है जिसके बारे में क्रिकेट फैंस बहुत कम पढ़ना और सुनना पसंद करेंगे। बता दें कि यह वाक्या 19 साल पहले का है। जब भारत और पाकिस्तान के बीच एक वर्ल्ड कप मैच में करारी टक्कर देखने को मिल रही थी और इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खबर ली थी
वीरेंद्र सहवाग ने स्टार स्पोर्ट्स द्वारा पोस्ट की गई एक वीडियो में बताया है कि कैसे एक मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी लगातार सचिन को गालियां दे रहे थे और बुरा भला कह रहे थे। उन्होंने 19 साल पहले इस घटना को याद करते हुए बताया कि यह बात साल 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप की है। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 36 वां मैच खेला जा रहा था और पाकिस्तान ने भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य जीत के लिए रखा था।
इस मैच में भारत को जीत दिलाने में सचिन तेंदुलकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने शोएब अख्तर, वसीम अकरम, शाहिद अफरीदी जैसे गेंदबाजों की खबर लेते हुए 75 गेंदों में 98 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम को मैच जिता दिया। इस दौरान 98 रन बनाने के सचिन को पाकिस्तानी गेंदबाज बहुत बुरा-भला कह रहे थे, सहवाग ने उस वक्त की बात को याद करते हुए बताया
उन्हें पता था कि वह सचिन को आउट नहीं कर पाएंगे इसलिए वह झुंझलाए हुए थे। हमें पता था कि यह मैच हमारे लिए बेहद अहम है। लेकिन तेंदुलकर, जो इतने अनुभवी खिलाड़ी हैं और पाकिस्तान के खिलाफ कितना खेल चुके थे उन्हें पता था कि गेंदबाजों के खिलाफ किस प्रकार का खेल दिखाना है। यह उनकी वर्ल्ड कप में खेली गई एक सबसे अच्छी पारियों में से एक थी।
ऐसे में उनके लिए रन बनाना बहुत बड़ी बात थी और पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी लगातार गेंदबाजी करने के दौरान सचिन को गालियां दे रहे थे और कुछ भी बोल रहे थे, लेकिन सचिन को इस सब से कोई फर्क नहीं पड़ा और वह अपना गेम पर फोकस बनाए हुए थे। इसके अलावा सहवाग ने बताया कि इस मैच से पहले शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वह भारत के टॉप ऑर्डर को बर्बाद कर देंगे, लेकिन सचिन ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। और जब अख्तर गेंदबाजी करने आए तो उसके 1 ओवर में 18 रन ठोक दिए थे।