बता दें कि वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई से खेला जाएगा। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के लिए कुछ खिलाड़ियों की वापसी कराई है तो निकोलस पूरन और जेसन होल्डर जैसे कुछ सीनियर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले शिमरन हेटमायर कमबैक करने में कामयाब हुए हैं।
शाई होप करेंगे कप्तानी
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम की कमान विकेटकीपर शाई होप को सौंपी गई है। जबकि रोवमैन पॉवेल को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा कुछ चोटिल खिलाड़ी भी वापसी करने में सफल रहे हैं। इसमें तेज गेंदबाज जेडन सील्स, स्पिनर गुडाकेश मोती और लेग स्पिनर यानिक कारिया शामिल हैं।
भारत की क्लीन स्वीप की उम्मीदों को बारिश ने धोया, 1-0 से जीती सीरीज
वनडे सीरीज का शेड्यूल
27 जुलाई (पहला वनडे)- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस 29 जुलाई (दूसरा वनडे)- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस 1 अगस्त (तीसरा वनडे)- ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद
वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, काइल मेयर्स, यानिक कैरिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, जेडन सील्स, ओशाने थॉमस, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड और केविन सिंक्लेयर।