script2019 के ‘सिक्सर किंग’ रहे क्रिस गेल, 17 मैचों में जड़ दिए 56 छक्के | Chris gayle most sixes in ODI format in 2019 | Patrika News
क्रिकेट

2019 के ‘सिक्सर किंग’ रहे क्रिस गेल, 17 मैचों में जड़ दिए 56 छक्के

– क्रिस गेल ( Chris Gayle ) ने इस साल 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56 छक्के मारे हैं
– गेल के बाद दूसरे नंबर पर इयान मोर्गन ( Eoin Morgan ) हैं, जिन्होंने 41 छक्के मारे हैं

Dec 28, 2019 / 12:23 pm

Kapil Tiwari

Chris gayle.jpg

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ( West Indies ) के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ( Chris Gayle ) अब भले ही अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हों, लेकिन छक्के मारने के मामले में अभी भी कोई खिलाड़ी उनकी बराबरी नहीं कर सकता। क्रिस गेल ने साल 2019 में सबसे ज्यादा छक्के मारने का कारनामा किया है।

संबंधित खबरें

जिस टीम ने भारत को वर्ल्ड कप से किया था बाहर, अब उसी के खिलाफ खेलने उतरेंगे धोनी!

1 साल में जड़े 56 छक्के

गेल ने 2019 में 17 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 56 छक्के जड़ दिए। गेल के बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज इयोन मोर्गन रहे जिन्होंने 21 मैचों में 41 छक्के जडे़। वहीं तीसरे नंबर पर एरॉन फिंच जिन्होंने 23 मैचों में 36 छक्के मारे। चौथे स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 28 मैचों में 36 छक्के लगाए। भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा रहे।

2019 में सबसे ज्यादा छक्के मारने की लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली तो काफी पीछे हैं। कोहली इस लिस्ट में टॉप 40 से भी बाहर हैं।

टीम इंडिया को 2019 में मिला टेस्ट का बेस्ट ओपनर, रन बनाने के मामले में रहे पहले स्थान पर

2019 में वनडे के सिक्सर किंग रहे क्रिस गेल

आपको बता दें कि क्रिस गेल अब काफी उम्रदराज हो चुके हैं, लेकिन छक्के लगाने के मामले में वो दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज बने हुए हैं। गेल अपने करियर के अंतिम पड़ाव हैं। वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वो विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे, लेकिन वर्ल्ड के बाद उन्होंने अपना मन बदल लिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / 2019 के ‘सिक्सर किंग’ रहे क्रिस गेल, 17 मैचों में जड़ दिए 56 छक्के

ट्रेंडिंग वीडियो