ये खबर भी पढ़े – सचिन-द्रविड़ के साथ 2007 में तोड़ा था इंग्लैंड का गुरूर, अब विराट बिग्रेड की ओर से करेगा रनों की बारिश
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और रेयाद एमरिट को टीम में नहीं चुना गया है। गेल बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शामिल थे, जिसमें वेस्टइंडीज को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। चयन समिति के चेयरमैन कर्टनी ब्राउनी ने कहा, “हमने गेल को आराम देने और तेज गेंदबाज कोटरेल को टीम में शामिल करने का फैसला लिया। इसके अलावा, वाल्टन और मार्लोन सैमुएल्स को भी इस टीम में जगह दी गई है।”वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार गेल को विश्राम दिया गया है। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में 142 रन बनाये थे।
रसेल का शानदार प्रदर्शन
वहीं रसेल भी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। आंद्रे रसेल की वनडे क्रिकेट टीम में लगभग दो साल बाद वापसी हुई थी लेकिन चोट के चलते वे बाहर हो गए और टी20 मैच के लिए भी उनका चयन नहीं किया गया। रसेल ने इस साल आईपीएल में तूफानी प्रदर्शन किया था और अपनी टीम कोलकाता नाईट राइडर्स को प्लेऑफ तक पहुंचाया था।
ये खबर भी पढ़े – इमरान के हैं भारत में कई नाजायज बच्चे, इस समय एक बच्चे की उम्र करीब 34 साल – रेहम
वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है : कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), सैमुअल बद्री, शेल्डन कॉटरेल, आंद्रे फ्लेचर, इविन लुईस, एशले नर्स, कीमो पॉल, रोवमन पॉवेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, मर्लन सैमुअल्स, चाडविक वाल्टन, केसर विलियम्स।