टेस्ट में धीमी बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले पुजारा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मात्र 35 गेंद पर 62 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। पुजारा ने महज 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उनकी इस पारी की मदद से सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाए। पुजारा के अलावा समर्थ व्यास ने चौके-सिक्स की बरसात की और 51 गेंद पर नॉटआउट 97 रन ठोके। समर्थ थोड़ा दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि अपना शतक पूरा नहीं कर पाए।
नागालैंड के लिए आकाश सिंह और इम्लिवती लेमतुर ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में नागालैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 39 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। टीम के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज चेतन बिष्ट ने 33 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रोंगसेन जोनाथन ने 22 रन बनाए। नागालैंड की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर मात्र 106 रन ही बना सकी। सौराष्ट्र के लिए जयदेव उनादकट, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, युवराज चुडासमा और पार्थ भुत ने एक-एक विकेट चटकाए।