scriptटीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले के बाद ICC ने PCB को दिया बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी का ये इवेंट रद्द | Champions Trophy Pre Event Cancelled after bcci decision not to send team india to pakistan | Patrika News
क्रिकेट

टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले के बाद ICC ने PCB को दिया बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी का ये इवेंट रद्द

Champions Trophy Pre Event Cancelled: बीसीसीआई के टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार करने के बाद ICC ने बड़ा फैसला लेते हुए 11 नवंबर को लाहौर में होने वाले एक महत्वपूर्ण प्री-टूर्नामेंट इवेंट को रद्द कर दिया है।

नई दिल्लीNov 10, 2024 / 09:51 am

lokesh verma

Champions Trophy Pre Event Cancelled
Champions Trophy Pre Event Cancelled: बीसीसीआई के टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका दिया है। आईसीसी ने 11 नवंबर को लाहौर में होने वाले एक महत्वपूर्ण प्री-टूर्नामेंट इवेंट को रद्द कर दिया है, जो चैंपियंस ट्रॉफी के 100 दिन के काउंटडाउन को चिह्नित करने के लिए निर्धारित किया गया था। आईसीसी ने ये फैसला 19 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट में भारत की भागीदारी को लेकर आया है।

चैंपियंस ट्रॉफी की शेड्यूलिंग को लेकर अनिश्चितता बरकरार

दरअसल, इस प्री इवेंट का उद्देश्य 8 टीमों के बीच खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में फैंस के उत्साह को बढ़ाना था, लेकिन अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी की शेड्यूलिंग को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। इस वजह से आईसीसी के अधिकारियों ने इसे स्थगित करने का फैसला किया है। आईसीसी के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि अभी तक शेड्यूल की पुष्टि नहीं हुई है। हम अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर मेजबान और भाग लेने वाले देशों के साथ चर्चा कर रहे हैं। ICC ने अभी तक इवेंट के लिए संशोधित योजना की घोषणा नहीं की है। पाकिस्तान में खेलने के लिए भारत की अनिच्छा सवाल खड़े करती है

भारत के मैच हो सकते हैं यूएई में

इसका मुख्य कारण सरकारी प्रतिबंधों के कारण भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान की यात्रा नहीं करना है। अब आईसीसी और पीसीबी इसका वैकल्पिक समाधान तलाश रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी भारत की भागीदारी को सुनिश्‍चित करने के लिए हाइब्रिड मॉडल पर विचार कर रहा है। ये मॉडल कुछ चुनिंदा मैचों के लिए विशेष रूप से भारत के मैच पाकिस्तान के बजाय यूएई में आयोजित करने की अनुमति देगा।
यह भी पढ़ें

टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजने पर भारत सरकार का बड़ा फैसला

हम हाइब्रिड मॉडल पर विचार करने को तैयार- नकवी

वहीं, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आधिकारिक संचार की कमी पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा स्पष्ट रुख है कि अगर उन्हें (BCCI) कोई समस्या है तो उन्हें हमें लिखित में देना चाहिए। आज तक हमने किसी भी हाइब्रिड मॉडल के बारे में बात नहीं की है, लेकिन हम इस पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि आईसीसी ने भी अभी तक बीसीसीआई और पीसीबी के बीच समाधान की पुष्टि नहीं की है।

Hindi News / Sports / Cricket News / टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले के बाद ICC ने PCB को दिया बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी का ये इवेंट रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो