मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले टूर्नामेंट के लिए अब तक भारतीय क्रिकेट टीम घोषित नहीं की गई है। 18 या 19 जनवरी तक भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है। भारतीय टीम के चयन की चर्चाओं के बीच रोहित शर्मा का ओपनिंग जोड़ीदार कौन होगा, इसको लेकर बहस शुरू हो गई है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग को लेकर अपनी पसंद बताई है।
स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर से रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार के तौर पर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गाडयवाड़ में से एक खिलाड़ी को चुनने को कहा गया। गावस्कर ने मौजूदा स्थिति को चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल भरा बताया, हालाकि उन्होंने इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को चुना।
उन्होंने कहा, जो गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अच्छी होती है, वह बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए लेग साइड में वाइड हो जाती है। इसका मतलब यह है कि एक अतिरिक्त रन और एक अतिरिक्त गेंद। बाएं और दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन फर्क पैदा करती हैं। यहां तक की मध्यक्रम में भी ऋषभ पंत के साथ, ये सभी चीजें बड़ा अंतर पैदा करेंगी।
यशस्वी ने अब तक वनडे में नहीं किया है डेब्यू
युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में तो भारतीय टीम की ओर धूम मचाई हैं, जबकि वनडे में अभी पदार्पण होना बाकी है। हालिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग जोड़ीदार के तौर यशस्वी जायवाल के नाम की चर्चा जोरों पर है। हालाकि यह देखने वाली बात होगी कि दोनों में से कौन चयनकर्ताओं का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं।