scriptChampions Trophy 2025: शुभमन या जायसवाल, रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग? दिग्गज ने दिया जवाब | champions trophy 2025 shubman gill or yashasvi jaiswal who will open with rohit sharma in india vs pakistan | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: शुभमन या जायसवाल, रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग? दिग्गज ने दिया जवाब

Champions Trophy 2025 के लिओ 18 या 19 जनवरी तक भारतीय टीम घोषित किए जाने की संभावना है। भारतीय टीम के चयन की चर्चाओं के बीच रोहित शर्मा का ओपनिंग जोड़ीदार कौन होगा, इसको लेकर बहस शुरू हो गई है।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 04:53 pm

satyabrat tripathi

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 9 मार्च को फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त होगा। भारत अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थित दुबई में खेलेगा, जबकि शेष मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों में लाहौर, रावलपिंडी और कराची में खेले जाएंगे।
मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले टूर्नामेंट के लिए अब तक भारतीय क्रिकेट टीम घोषित नहीं की गई है। 18 या 19 जनवरी तक भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है। भारतीय टीम के चयन की चर्चाओं के बीच रोहित शर्मा का ओपनिंग जोड़ीदार कौन होगा, इसको लेकर बहस शुरू हो गई है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग को लेकर अपनी पसंद बताई है।
यह भी पढ़ें

U-19 Women’s T20 World Cup 2025 का आगाज 18 जनवरी से, टूर्नामेंट के बारे में जानें सबकुछ

स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर से रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार के तौर पर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गाडयवाड़ में से एक खिलाड़ी को चुनने को कहा गया। गावस्कर ने मौजूदा स्थिति को चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल भरा बताया, हालाकि उन्होंने इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को चुना।
उन्होंने कहा, जो गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अच्छी होती है, वह बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए लेग साइड में वाइड हो जाती है। इसका मतलब यह है कि एक अतिरिक्त रन और एक अतिरिक्त गेंद। बाएं और दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन फर्क पैदा करती हैं। यहां तक की मध्यक्रम में भी ऋषभ पंत के साथ, ये सभी चीजें बड़ा अंतर पैदा करेंगी।
यह भी पढ़ें

BCCI ने रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत अन्य सीनियर को दी 23 जनवरी से रणजी खेलने की सलाह

यशस्वी ने अब तक वनडे में नहीं किया है डेब्यू

युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में तो भारतीय टीम की ओर धूम मचाई हैं, जबकि वनडे में अभी पदार्पण होना बाकी है। हालिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग जोड़ीदार के तौर यशस्वी जायवाल के नाम की चर्चा जोरों पर है। हालाकि यह देखने वाली बात होगी कि दोनों में से कौन चयनकर्ताओं का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: शुभमन या जायसवाल, रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग? दिग्गज ने दिया जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो