Champions Trophy 2025 की संभावित तारीखें सामने आईं
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की वापसी को लेकर भारत-पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह है। अब टूर्नामेंट की संभावित तारीखें भी सामने आ चुकी हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा और खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट में दुनिया की 8 सर्वश्रेष्ठ टीम हिस्सा लेंगी।
आईसीसी ने बोर्डों से शेयर किया संभावित शेड्यूल
क्रिकबज के मुताबिक, आईसीसी के कई सूत्रों की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी के संभावित समय का खुलासा किया गया है। ये आईसीसी मेगा इवेंट 20 दिनों की अवधि में पूरा किया जाना है। हालांकि 20 दिवसीय कार्यक्रम के मैचों के दिनों को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। आईसीसी ने शेड्यूल को अंतिम रूप देने के लिए सदस्य बोर्डों से साझा किया है, ताकि उनके घरेलू लीगों इसकी तारीखों से न टकराएं। टीम इंडिया के हिस्सा लेने पर संशय बरकरार
पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खेलने को लेकर अभी भी संशय बरकरार है। सियासी तनाव के कारण इसे अगर एशिया कप की तर्ज पर हाईब्रिड मॉडल पर खेला गया तो भारतीय टीम इसमें हिस्सा ले सकती है। वहीं अगर ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला गया तो भारतीय टीम हिस्सा लेगी या नहीं, इस पर फैसला आगामी कुछ महीनों में लिया जा सकता है।