scriptChampions Trophy 2025: ये 3 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं करते डिजर्व, सेलेक्टर्स मेहरबान हुए तो ही मिलेगी जगह | champions trophy 2025 rishabh pant shubman gill and mohammad siraj is not deserve for team india odi squad | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: ये 3 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं करते डिजर्व, सेलेक्टर्स मेहरबान हुए तो ही मिलेगी जगह

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। टीम इंडिया ने साल 2002 और 2013 में खिताब जीता था।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 05:43 pm

Vivek Kumar Singh

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 जनवरी को होगा। आईसीसी के आदेशानुसार सभी टीमों को 12 जनवरी तक अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करना था लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से 19 जनवरी तक के लिए समय मांगा है। इसके अलावा पाकिस्तान ने भी टीम का ऐलान नहीं किया है। साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, बांग्लादेष इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है और 13 फरवरी तक फाइनल सुची आईसीसी को सौंपनी होगी। भारतीय चयनकर्ता बुमराह और मोहम्मद शमी की पूरी तरह रिकवरी के बाद ही फैसला लेना चाहते हैं, इसलिए टीम की घोषणा में देरी हो रही है।
चयनकर्ताओं के टीम घोषित करने से पहले पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी पसंदीदा टीम बतानी शुरू कर दी है। सबसे ज्यादा बहस तीन जगहों को लेकर है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और श्रेयस अय्यर की जगह तो पक्की मानी जा रही है लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो इस टीम में चयनकर्ताओं की मेहरबानी की बदौलत शामिल हो सकते है लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में डिजर्व नहीं करते हैं। ऐसा हम सिर्फ उनके प्रदर्शन को देखते हुए कह रहे हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज वो तीन खिलाड़ी हैं, जो अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई नहीं जातें तो भारत को कोई नुकसान नहीं होगा। पंत का बल्ला काफी लंबे समय से खामोस है तो सिराज के लय से भटके हुए अरसा हो गया है। गिल का हालिया फॉर्म तो इतना खराब है कि उन्हें टी20 टीम से भी बाहर किया जा चुका है। यही नहीं उनसे उपकप्तानी भी छीन ली गई है। ऐसे में हालिया फॉर्म देखते हुए इन तीनों खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी जाने वाली टीम में जगह नहीं देनी चाहिए।
मोहम्मद सिराज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा या मुकेश कुमार को आजमाया जा सकता है। ऋषभ पंत को वनडे क्रिकेट में संजू सैमसन के सामने कहीं नहीं टिकते हैं तो उनकी जगह सैमसन को मौका दिया जा सकता है। यशस्वी जायसवाल का शानदार फॉर्म और आक्रामक शुरुआत शुभमन गिल का खराब फॉर्म पर भारी पड़ रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी/वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: ये 3 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं करते डिजर्व, सेलेक्टर्स मेहरबान हुए तो ही मिलेगी जगह

ट्रेंडिंग वीडियो