scriptChampions Trophy 2025: ‘पाकिस्तान 2025 नहीं, 2027 वाले चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रहा है’, फैंस बुरी तरह उड़ा रहे PCB का मजाक | champions trophy 2025 pakistan stadiums are not ready yet fans trolling on social media | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: ‘पाकिस्तान 2025 नहीं, 2027 वाले चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रहा है’, फैंस बुरी तरह उड़ा रहे PCB का मजाक

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है लेकिन अब तक स्टेडियमों का काम पूरा नहीं हुआ है, जिसको लेकर फैंस बुरी तरह PCB को ट्रोल कर रहे हैं।

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 06:02 pm

Vivek Kumar Singh

Champions Trophy 2025 Gaddafi Stadium Lahore
Champions Trophy 2025: 12 फरवरी को अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने तीनों स्टेडियम को पूरी तरह मैच आयोजित करने के लिए तैयार नहीं कर लेता तो पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है। हालिया नजारा देख, बोर्ड की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपिंयस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के 3 वेन्यू को चुना गया है। भारत अपने सभी मैच पाकिस्तान से बाहर दुबई में खेलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में भले ही एक महीने से ज्यादा का समय बचा है लेकिन तैयारियों को देखते हुए लग रहा है कि पाकिस्तान 2027 में खेले जाने वाले किसी इवेंट की तैयारी कर रहा है। यह हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ट्रोल करने वाले कह रहे हैं।

संबंधित खबरें

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के स्टेडियमों की वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें अभी कंस्ट्रक्शन का काम ही चल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने इस बात पर ध्यान न देने की सलाह दी है और कहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह तक स्टेडियम को तैयार करने का काम पूरा हो जाएगा। हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर अभी भी लगातार पाकिस्तान की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने X पर लिखा, “गद्दाफी स्टेडियम में बिल्डिंग बनाने का काम ऐसे चल रहा है जैसे पाकिस्तान वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नहीं, 2027 की तैयारी कर रहे हैं।”
बता दें कि आईसीसी इवेंट को आयोजित करने के नाते पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता को 15 हजार बढ़ाया जा रहा है, जिसको लेकर अभी भी काम चल रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 मुकाबले होंगे और इसका समापन 9 मार्च को होगा। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम और कराची का नेशनल बैंक स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों की मेजबानी करने वाले हैं।

28 साल बाद पाक में आईसीसी इवेंट

पिछले साल अगस्त में शुरू हुए और 31 दिसंबर तक पूरा होने वाले आयोजन स्थलों पर नवीनीकरण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है, कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आईसीसी तीन स्टेडियमों का निरीक्षण करने के लिए एक टीम पाकिस्तान भेजेगा। अगर 12 फरवरी को आयोजन स्थल सौंपे जाने के लिए तैयार नहीं होते हैं, तो पूरा टूर्नामेंट यूएई में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, जब उसने वनडे विश्व कप की सह-मेजबानी की थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: ‘पाकिस्तान 2025 नहीं, 2027 वाले चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रहा है’, फैंस बुरी तरह उड़ा रहे PCB का मजाक

ट्रेंडिंग वीडियो