scriptChampions Trophy 2025 India squad: आज नहीं होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, BCCI कर रहा है देरी, सामने आई चौंकाने वाली वजह | Champions Trophy 2025 Announcement of India squad for england ODI and T20 series delayed | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025 India squad: आज नहीं होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, BCCI कर रहा है देरी, सामने आई चौंकाने वाली वजह

बीसीसीआई ने ICC से डेडलाइन को आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट की है। बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में की गई कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए समय मांगा है।

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 04:03 pm

Siddharth Rai

Champions Trophy 2025 India squad Announcement delayed: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान आज किया जाना था। लेकिन अब खबर आई है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम की घोषणा में देरी कर सकता है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई में खेला जाना है और इसके लिए स्क्वाड घोषित करने की डेडलाइन 12 जनवरी रखी गई है।

संबंधित खबरें

क्रीकबज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से डेडलाइन को आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट की है। बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में की गई कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए समय मांगा है। उम्मीद है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई स्क्वॉड का ऐलान एक हफ्ते की देरी के साथ 18-19 जनवरी के आसपास कर सकता है।
आईसीसी सभी टीमों से हर टूर्नामेंट से कम से कम एक महीने पहले प्रोविजनल स्क्वॉड का ऐलान करने को कहता है। हालांकि बाद में टीमें इसमें बदलाव कर सकती हैं। इस बार ICC ने टूर्नामेंट शुरू होने से 5 हफ्ते पहले टीमों से प्रोविजनल स्क्वॉड मांगा था। लेकिन बीसीसीआई अबतक टीम चयन नहीं कर पाया है।
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारत इंग्लैंड से 5 मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगा। जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होनी है। भारतीय टी20 टीम में कोई भी चौंकाने वाला बदलाव नहीं होगा। इसमें अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाले खिलाड़ी शामिल होंगे। वनडे टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड
बल्लेबाज
 – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल
विकेट कीपर – केएल राहुल और ऋषभ पंत (बैकअप)
ऑलराउंडर – हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल
स्पिनर – वरूण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025 India squad: आज नहीं होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, BCCI कर रहा है देरी, सामने आई चौंकाने वाली वजह

ट्रेंडिंग वीडियो