scriptBorder Gavaskar Trophy 2024: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की अजीबो गरीब भविष्यवाणी, रोहित शर्मा एंड कंपनी को सुनकर आ जाएगा गुस्सा | Border Gavaskar Trophy 2024: Geoff Lawson feels it will be Best Test series of 21st century India will lose | Patrika News
क्रिकेट

Border Gavaskar Trophy 2024: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की अजीबो गरीब भविष्यवाणी, रोहित शर्मा एंड कंपनी को सुनकर आ जाएगा गुस्सा

इस ऐतिहासिक सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज ने बड़ी भविष्यवाणी की है, जिससे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की थोड़ी टेंशन बढ़ा दी होगी।

नई दिल्लीAug 30, 2024 / 04:42 pm

Siddharth Rai

India vs Australia Test, Border Gavaskar Trophy 2024: भारत और वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस साल 22 नवंबर से शुरू होगी। इस सीरीज में पहली बार 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। जिसका पहला मुक़ाबला पर्थ में खेला जाएगा। पर्थ के अलावा एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी अन्य चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
इस बार यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास 10 साल से चला आ रहा ट्रॉफी का सूखा खत्म करने का मौका है। लेकिन इससे पहले इस ऐतिहासिक सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज ने बड़ी भविष्यवाणी की है, जिससे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की थोड़ी टेंशन बढ़ा दी होगी।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ज्योफ लॉसन का मानना है कि इस बार दोनों टीमें काफी टक्कर की है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को जीत जाएगा। लॉसन ने कहा, ‘दोनों टीमें काफी टक्कर की है। भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में जीत का अनुभव भी है। जो टीम इंडिया को मानसिक रूप से दबाव में नहीं आने देगा। सीरीज में विजेता का चयन करना अभी से उतना आसान भी नहीं है, लेकिन मैं इस बार ऑस्ट्रेलिया टीम की 3-2 से जीत की उम्मीद कर रहा हूं। मुझे नहीं लगता इस सीरीज में कोई भी मैच ड्रॉ होगा।’
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पिछली बार जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया गई थी तो अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा सीरीज पर कब्जा जमाया था। बता दें ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2014 में भारत को किसी टेस्ट सीरीज में हराया था। उसके बाद से भारत ने अगली 4 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जीत दर्ज की है।
2017 में भारत ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। इसके बाद 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया था। इसके बाद 2020-21 में फिर भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सीरीज जीती थी। आखिरी बार 2023 में भारत ने सीरीज 2-1 से जीती थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / Border Gavaskar Trophy 2024: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की अजीबो गरीब भविष्यवाणी, रोहित शर्मा एंड कंपनी को सुनकर आ जाएगा गुस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो