बीसीसीआई की ओर से हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को प्रमोशन दिए जाने की पूरी संभावना है। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या को टी20 क्रिकेट का नियमित कप्तान भी चुने जाने की संभावना है। वहीं, टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव को ग्रेड-सी से ग्रेड-बी में शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि सूर्यकुमार यादव फिलहाल ग्रेड-सी में हैं। उनके एक साल की परफॉर्मेंस को देखते हुए कम से कम ग्रेड-बी में जगह दी जा सकती है। जबकि शुभमन गिल अब नियमित रूप से दो प्रारूप में खेल रहे हैं। उन्हें भी ग्रेड-सी से ग्रेड-बी में प्रमोट करने की उम्मीद है।
ईशान के नाम हो सकता है सेंट्रल क्रॉट्रैक्टयुवा बल्लेबाज ईशान किशन ने पिछले कुछ समय में टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में कई मैच खेले हैं। बीसीसीआई के सेंट्रल कांट्रेक्ट में उन्हें शामिल किया जाना तय है। बांग्लादेश के खिलाफ ईशान ने जिस तरह सबसे तेज दोहरा शतक लगाया है, उससे उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई उन्हें ग्रेड-बी का तोहफा दे सकता है।
यह भी पढ़े –
इस तूफानी बल्लेबाज ने की विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी2021-2022 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्टग्रेड-ए+ – रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह। (7 करोड़ रुपये)
ग्रेड-ए – शिखर धवन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, अजिंक्या रहाणे, इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन। (5 करोड़ रुपये) ग्रेड-बी – भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और ऋद्धिमान साहा। (3 करोड़ रुपये)
ग्रेड-सी – कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पटेल, दीपक चाहर, हनुमा विहारी, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल। (1 करोड़ रुपये)
यह भी पढ़े –
आईपीएल नीलामी में इन तीन ऑलराउंडर पर लगेगी सबसे बड़ी बोली