ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन को लगी थी चोट
आपको बता दें कि ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का नाम इंग्लैंड भेजे जाने के लिए सबसे आगे था, लेकिन बीसीसीआई ने पंत पर भरोसा जताया है। हालांकि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे या नहीं इसका फैसला टीम मैनेजमेंट को और कप्तान को करना होगा।
धवन हुए 3 हफ्ते के लिए वर्ल्ड कप से बाहर
बता दें कि मंगलवार को शिखर धवन 3 हफ्ते के लिए वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शिखर धवन को बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके बाद उनका स्कैन कराया गया। स्कैन में सामने आया कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है और उन्हें 3 हफ्ते क्रिकेट से दूर रहना होगा।
रोहित के साथ केएल राहुल करेंगे ओपनिंग
आपको बता दें कि शिखर धवन की गैरमौजूदगी में केएल राहुल रोहित शर्मा के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिए दिनेश कार्तिक, विजय शंकर और ऋषभ पंत में से किसी को टीम में शामिल किया जा सकता है। विश्व कप में टीम इंडिया का अगला मुकाबला 13 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ है। 16 जून को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा।
कैसे लगी शिखर धवन को चोट?
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कुल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद शिखर धवन के अंगूठे में जा लगी थी। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को जारी रखा था, लेकिन शिखर धवन फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे। उनकी जगह रवींद्र जडेजा ने फील्डिंग की थी।