scriptसफेद जूतों में बल्लेबाजी करना कोहली का अंधविश्वास | Batting in white shoes is Virat Kohli's superstition | Patrika News
क्रिकेट

सफेद जूतों में बल्लेबाजी करना कोहली का अंधविश्वास

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ( Virat Kholi) भी अंधविश्वास (superstition) में विश्वास रखते हैं। वह हमेशा सफेद जूतों में क्रिकेट खेलने में विश्वास रखते हैं….
 

Oct 15, 2020 / 04:54 pm

भूप सिंह

kohli.jpg

नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ( Virat Kholi) भी अंधविश्वास (superstition) में विश्वास रखते हैं। कोहली ने इंग्लिश फुटबाल कल्ब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गुआर्डियोला (pep guardiola) से इंस्टाग्राम लाइव (Instagram Live) पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे सफेद जूतों (White Shoes) में खेलना पसंद है, खासकर बल्लेबाजी के वक्त। यह मेरे लिए अंधविश्वास सा है।’ 2008 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करने वाले कोहली ने कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी करता हूं तो यह मेरी जोन होती है। यह वो समय है जो मेरे काफी करीब होता है।’

क्रिकेट के लिए छोड़ी परीक्षा, मजदूरी करके बनाई पिच, जानिए, रवि बिश्नोई के संघर्ष और सफलता की कहानी

कोहली ने गुआर्डियोला से उनके खेल के दिनों में जूते बदलने के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने कहा, ‘जब मैं खेला करता था तभी जूते काले रंग के हुआ करते थे। अब काले जूते ढ़ूंढ़ना मुश्किल है। एक दिन जब मैं लाल रंग के जूते पहने थे तो सर्वश्रेष्ठ मैनेजर जॉन क्रायफ ने देखा और मुझसे जूतों को बदल काले रंग के जूते पहनने को कहा।’

IPL 2020 : अंपायरिंग से नाखुश कोहली ने की गलत फैसलों पर रिव्यू लेने की वकालत

गुआर्डियोला ने बताया कि कोविड-19 के कारण बिना दर्शकों के खेले जा रहे मैच दोस्ताना मैच की तरह हैं। उन्होंने कहा, लोगों के बिना यह पहले जैसा नहीं है। यह दोस्ताना मैचों की तरह हैं। हमें मैच खेलने चाहिए। चीजें रुकनी नहीं चाहिए। हम चाहते हैं जब सब कुछ सुरक्षित हो जाए तो प्रशंसक स्टेडियम में वापस लौटें। उन्होंने कहा, उनके बिना यह काफी अलग लगता है। हमें प्रशंसकों की कमी खलती है। बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेलना अजीब सा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / सफेद जूतों में बल्लेबाजी करना कोहली का अंधविश्वास

ट्रेंडिंग वीडियो